प्लेन बना आग का गोला
रनवे से ओवरशूट करने के बाद बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 प्लेन सैन फर्नांडो एयरपोर्ट के पास ही एक बिल्डिंग जा टकराया और तुरंत ही आग पकड़ ली। कुछ ही देर में प्लेन आग का गोला बन गया और धूं-धूं करके जलने लगा।दो लोगों की मौत
बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 प्लेन में पायलट और को-पायलट ही थे। इस प्लेन क्रैश में दोनों ही ही मौत हो गई।मामले की जांच शुरू
अर्जेंटीना में हुआ इस प्लेन क्रैश के मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किस वजह से हुआ। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी पढ़ें