लिम्बर्ग के मेयर मारियस हैन ने कहा कि नागरिकों ने फैसला किया है कि अगले दो वर्षों में कबूतरों की आबादी को बाज के सहारे कम किया जाए। बाज पालक की नियुक्ति की जानी चाहिए। मेयर ने बताया कि जनमत संग्रह के कार्यान्वयन की अंतिम समीक्षा अभी भी लंबित है।
पिछले साल नवम्बर में नगर परिषद ने निर्णय लिया था कि लिम्बर्ग के कबूतरों को मारने के लिए कबूतरों को जाल में फंसाया जाए और लकड़ी की छड़ी से वार कर कबूतरों की गर्दन तोड़ दें।
नई दिल्ली•Jun 24, 2024 / 10:12 am•
Jyoti Sharma
Pigeons killed in a city in Germany
Hindi News / world / कबूतरों को चुन-चुन कर बेरहमी से मौत के घाट उतारने पर आमादा ये शहर, जानिए क्यों?