एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये झटके पेरू के अयाकुचो, इका और राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। कई जिलों में सड़कों पर चट्टानें खिसक गईं, जिससे कई इलाके कट गए।
वहीं सरकार ने भी सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है। पैसिफिक सुनामी अलर्ट सेंटर ने कहा है कि कुछ तटों पर तीन मीटर तक की लहरें आ सकती हैं। पेरू नौसेना के हाइड्रोग्राफी और नेविगेशन निदेशालय ने बताया कि भूकंपीय घटना ने पेरू तट पर सुनामी की चेतावनी उत्पन्न कर दी है। पेरू में अक्सर भूकंप आते रहते हैं, क्योंकि यह देश प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” में स्थित है।