9 इस्लामिक आतंकियों को किया ढेर
लानाओ डेल सुर प्रांत में फिलीपींस की सेना और इस्लामिक आतंकियों की मुठभेड़ में फिलीपींस की सेना को बड़ी कामयाबी मिली। सेना ने 15 में से 9 आतंकियों को ढेर कर दिया। फिलीपींस की सेना के एक प्रवक्ता ने इस बारे में आज ही जानकारी दी।
4 सैनिक घायल
आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ में 4 सैनिक घायल भी हुए हैं। हालांकि चारों की स्थिति सही बताई जा रही है।
किस संगठन के थे आतंकी?
जानकारी के अनुसार फिलीपींस की सेना ने जिन आतंकियों को ढेर किया, वो सभी दौला इस्लामिया नाम के संगठन से थे। 2017 से इन आतंकियों का मरावी (Marawi) शहर में काफी ज़्यादा प्रभाव है।
मरने वाले दो आतंकियों का था कैथोलिक सभा में धमाके से कनेक्शन
फिलीपींस की सेना ने जिन 9 इस्लामिक आतंकियों को मार गिराया, उनमें से 2 का पिछले महीने फिलीपींस में एक कैथोलिक सभा में हुए धमाके से था। दरअसल 3 दिसंबर, 2023 को फिलीपींस के मरावी शहर में मिंडानाओ स्टेट यूनिवर्सिटी (Mindanao State University) के जिम में उस समय धमाका हुआ था जब वहाँ कैथोलिक सभा चल रही थी। इस हादसे में 4 लोग मारे गए थे और 10 घायल हो गए थे।