परिवार के तीन सदस्यों की ली जान
फिलाडेल्फिया में फॉल्स टाउनशिप (Falls Township) में शनिवार, 16 मार्च की सुबह आंद्रे गॉर्डन (Andre Gordon) नाम के शख्स ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों को गोली मारकर उनकी जान ले ली। आंद्रे ने अपनी सौतेली माँ, छोटी बहन और अपने बच्चों की माँ को गोली मारकर उनकी जान ले ली। पहले आंद्रे ने अपनी सौतेली माँ और छोटी बहन को उनके घर में गोली मारी और फिर कार लेकर अपने बच्चों की माँ के घर गया और उसे भी गोली मार दी। आंद्रे खुद बेघर था और दोनों घटनाओं को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
न्यू जर्सी से हुआ गिरफ्तार
आंद्रे ने फॉल्स टाउनशिप से ही एक शख्स की कार हाईजैक की और न्यू जर्सी (New Jersey) के ट्रेंटन (Trenton) चला गया, जहाँ वह एक तीन मंज़िला घर में छिप गया। पर पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई और उन्होंने वहाँ पहुंचकर आंद्रे को गिरफ्तार कर लिया।
गन वॉयलेंस में नहीं हो रही कमी
गन वॉयलेंस अमेरिका में पिछले कुछ समय से नहीं, बल्कि लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। अमेरिका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। एक छोटा बच्चा भी अमेरिका में गन खरीद सकता है और वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। ऐसे में अमेरिका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती हैं और इन मामलों में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही।