पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल फिर हुआ महंगा
पाकिस्तान में पिछले महीने दो बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ी थी। पाकिस्तान में अगस्त महीने की शुरुआत ही पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ने के साथ हुई थी और फिर 16 अगस्त से एक बार फिर पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ गई थी। उसके बाद सितंबर की शुरुआत में भी पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ी थी और अब 16 सितंबर को एक बार फिर पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल महंगा हो गया है। देश के कार्यवाहक पीएम अनवर उल हक़ काकर ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में बढ़ोत्तरी की घोषणा की।
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में कितना होगा इजाफा?
पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 26.02 पाकिस्तानी रुपये की बढ़ोत्तरी होगी और नई कीमत 331.38 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर होगी। वहीं डीज़ल की कीमत में 17.34 पाकिस्तानी रुपये की बढ़ोत्तरी होगी और नई कीमत 329.18 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर होगी।
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ने का क्या है कारण?
पाकिस्तान में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत एक बार फिर बढ़ाने का कारण आईएमएफ के साथ हुई बेलआउट डील ही है। इस डील में स्टैंडबाई एग्रीमेंट के तहत पाकिस्तान के लिए पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ाना ज़रूरी था। आईएमएफ ने पाकिस्तान को एक मज़बूत और कड़ी मॉनेटरी पॉलिसी अपनाने के लिए भी कहा है और इस बात को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान की सरकार की ही तरह कार्यवाहक सरकार ने भी पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है।
जनता पर बोझ
पाकिस्तान में पिछले दो महीने में 4 बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ाई जा चुकी है। हर बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ाने के फैसले का देश की जनता पर नकारात्मक असर पड़ा है क्योंकि पाकिस्तान में कंगाली और बढ़ती महंगाई में जनता पर और बोझ डालना सही नहीं है।