क्या है लव बॉम्बिंग
आम भाषा में लव बॉम्बिंग (Love Bombing) को एक जोड़-तोड़ करने वाला जरिया बता सकते हैं, यानी इस टर्म में कोई शख्स अपने पार्टनर को रिश्ते की शुरुआत में इतना ज्यादा प्यार, दुलार दे दे, उसकी इतनी तारीफ कर दे कि जितना वो हकदार भी नहीं। इसके अलावा वो रिलेशनशिप की शुरुआत में अपने पार्टनर से कई सारे वादे कर ले कई सारी कसमें खा ले वो भी एक-दूसरे को ठीक से जाने बिना। ये सब कुछ सिर्फ इसलिए किया जाता है कि किसी भी तरह उसका पार्टनर उस शख्स के प्यार में पूरी तरह खो जाए। बोस्टन में रिलेशनशिप डॉक्टर लीनना स्टॉकार्ड के मुताबिक “हेरफेर करने वाले इन तरीकों का प्रयोग प्यार और स्नेह का मुखौटा बनाने के लिए किया जाता है। जिससे नय़ा साथी उस शख्स पर ज्यादा से ज्यादा भरोसा करने लगे। इस तरह की लव बॉंबिंग से पार्टनर को तब बहुत दुख पहुंचता है जब उसे प्यार में धोखा मिलता है। यहां तक कि हालत वो हो जाती है कि रिश्ता टूटने का कारण वो खुद को बताता है ना कि पार्टनर को।
लड़कियां सबसे ज्यादा करती हैं लव बॉम्बिंग
एक रिसर्च में सामने आया है कि इस तरह की लव बॉम्बिंग का शिकार लड़के और लड़कियां दोनों होते हैं। लेकिन इन मामलों में लड़कों के शिकार होने की केस ज्यादा हैं। रिलेशनशिप में अगर इस तरह की लव बॉम्बिंग से बचना चाहते हैं तो छोटे-छोटे संकेतों को समझना होगा। स्टॉकर्ड का कहना है कि इसे पहचानना थोड़ा मुश्किल है Gen Z की भाषा में इसे रिलेशनशिप के लिए रेड फ्लैग भी कह सकते हैं।कैसे पता करें पार्टनर लव बॉम्बिंग कर रहा या नहीं?
लव बॉम्बर रिश्ते की शुरुआत में अपने पार्टनर की एक तरह से चापलूसी करेगा। जो कि एक सोची-समझी चालाकी होती है। एक बार जब लव बॉम्बर को विश्वास हो जाता है कि उन्होंने अपने पार्टनर का विश्वास जीत लिया है तब वो इस तरह का प्यार धीरे-धीरे कम हो जाता है। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक लव बॉम्बिंग का एक और आम संकेत रिश्ते की शुरुआत में एक साथ भविष्य के बारे में गहन बातचीत में शामिल होना है। स्टॉकर्ड ने समझाया कि आगे की जिंदगी के बारे में चर्चाएं सुरक्षा की झूठी भावना पैदा करने में मदद करती हैं जो लव बॉम्बर पैदा करना चाहता है। वो ये चाहेगा कि उनका साथी एक साझा भविष्य में विश्वास करे जो कभी पूरा नहीं हो सकता।