विदेश

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को घर में ‘भारत’ ने दी पटकनी, जानिए क्या हुआ

Maldive: माले के मेयर चुनाव में भारत-समर्थक विपक्षी दल ‘मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एमडीपी) ने राजधानी में प्रचंड जीत हासिल की है।

Jan 14, 2024 / 08:51 am

Prashant Tiwari

 

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को अपने ही देश में तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, माले के मेयर चुनाव में भारत-समर्थक विपक्षी दल ‘मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एमडीपी) ने राजधानी में प्रचंड जीत हासिल की है। मालदीव के लोगों ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को झटका देते हुए एमडीपी उम्मीदवार आदम अजीम को माले का नया मेयर चुना है।

बता दें कि यह पद हाल तक मुइज्जू के पास था। लेकिन पिछले साल राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मुइज्जू ने पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि एमडीपी का नेतृत्व भारत समर्थक पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह कर रहे हैं, जो आम चुनाव में चीन समर्थक नेता मुइज्जू से हार गए थे।

भारत समर्थक पार्टी ने जीता चुनाव

बता दें कि मालदीव की राजधानी माले में हाल ही में मेयर के पद के लिए चुनाव हुआ था। इसमें अजीम ने मुइज्जू की अगुवाई वाले प्रतिद्वंद्वी दल ‘पीपुल्स नेशनल कांग्रेस’ (पीएनसी) की ऐशथ अजीमा शकूर को हराया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत के साथ द्वीपीय राष्ट्र के संबंधों में तनाव आ गया है।

वहीं, भारत के लोगों ने बड़े लेवल पर बॉयकॉत मालदीव चलाया और इसका असर साफ तौर पर दिखा। वहीं, चीन से अपनी 5 दिन की यात्रा पूरी कर लौटने के बाद मुइज्जू के सुर बदल गए है और उन्होंने बिना नाम लिए भारत पर निशाना साधा है।

‘हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं’

पांच दिन की चीन की राजकीय यात्रा के बाद मालदीव लौटे राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को बिना नाम लिए भारत पर निशाना साधा है। राजधानी माले में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा,“हमारे पास इस महासागर में छोटे द्वीप हैं, लेकिन हमारे पास 9,00,000 वर्ग किलोमीटर का एक विशाल विशेष आर्थिक क्षेत्र है।
मालदीव इस महासागर का सबसे बड़ा हिस्सा रखने वाले देशों में से एक है। यह महासागर किसी विशिष्ट देश का नहीं है। हिन्द महासागर इस क्षेत्र में स्थित सभी देशों का है। हम किसी के पिछलग्गू में नहीं हैं। हम एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र हैं। हमारा देश छोटा हो सकता है, लेकिन इससे किसी को हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता।”

मालदीव के तीन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी को किया था ट्रोल

बता दें कि मुइज्जू का यह बयान मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच आया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 4 जनवरी को लक्षद्वीप के दौरे पर थे।
इस दौरान उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिस पर मालदीव के तीन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था। इसके बाद से भारत और मालदीव के रिश्तों में मनमुटाव आ गया। वहीं, भारत ने मालदीव के राजदूत को बुलाकर अपनी आपत्ती भी दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-पंजाब, राजस्थान में सीवियर कोल्ड डे को लेकर रेड अलर्ट जारी, नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण गिरेगा पारा

Hindi News / world / मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को घर में ‘भारत’ ने दी पटकनी, जानिए क्या हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.