मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को अपने ही देश में तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, माले के मेयर चुनाव में भारत-समर्थक विपक्षी दल ‘मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एमडीपी) ने राजधानी में प्रचंड जीत हासिल की है। मालदीव के लोगों ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को झटका देते हुए एमडीपी उम्मीदवार आदम अजीम को माले का नया मेयर चुना है।
बता दें कि यह पद हाल तक मुइज्जू के पास था। लेकिन पिछले साल राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मुइज्जू ने पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि एमडीपी का नेतृत्व भारत समर्थक पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह कर रहे हैं, जो आम चुनाव में चीन समर्थक नेता मुइज्जू से हार गए थे।
भारत समर्थक पार्टी ने जीता चुनाव
बता दें कि मालदीव की राजधानी माले में हाल ही में मेयर के पद के लिए चुनाव हुआ था। इसमें अजीम ने मुइज्जू की अगुवाई वाले प्रतिद्वंद्वी दल ‘पीपुल्स नेशनल कांग्रेस’ (पीएनसी) की ऐशथ अजीमा शकूर को हराया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत के साथ द्वीपीय राष्ट्र के संबंधों में तनाव आ गया है।
वहीं, भारत के लोगों ने बड़े लेवल पर बॉयकॉत मालदीव चलाया और इसका असर साफ तौर पर दिखा। वहीं, चीन से अपनी 5 दिन की यात्रा पूरी कर लौटने के बाद मुइज्जू के सुर बदल गए है और उन्होंने बिना नाम लिए भारत पर निशाना साधा है।
मालदीव के तीन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी को किया था ट्रोल
बता दें कि मुइज्जू का यह बयान मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच आया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 4 जनवरी को लक्षद्वीप के दौरे पर थे।