किस वजह से होल्मफील्ड गांव के लोगों में है डर का माहौल?
होल्मफील्ड गांव के लोगों में डर का माहौल होने की एक वजह है। यह वजह है एक रहस्यमयी और अजीब आवाज़, जो गांव के लोगों को सुनाई देती है।
मैक्सिको में पत्रकार की सरेआम गोली मार की गई हत्या
क्या है होल्मफील्ड गांव का रहस्यमयी मामला?इंग्लैंड के होल्मफील्ड गांव में रहने वाले लोगों को दिन-रात एक रहस्यमयी और अजीब आवाज़ सुनाई देती है। लोगों को इस आवाज़ की वजह और यह कहाँ से आती है, इस बारे में कुछ पता नहीं है। इस आवाज़ से होल्मफील्ड गांव के निवासियों पर काफी प्रभाव पड़ता है और उन्हें डर के माहौल में रहना पड़ता है। यहाँ के लोगों का शांति से सो पाना भी मुश्किल होता है। रिपोर्ट के अनुसार इस गांव के लोगों को पिछले कुछ सालोँ से यह रहस्यमयी और अजीब आवाज़ सुनाई दे रही है पर इसके पीछे का राज़ पता नहीं चल पाया है। इस आवाज़ से लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर तो असर पड़ता ही है, कुछ लोगों के अनुसार इस आवाज़ से उनके दिमाग की नसें भी फटती हैं। गांव के निवासी इस आवाज़ के बारे में शिकायत भी कर चुके हैं पर इसके बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ।
होल्मफील्ड गांव के लोग अपने गांव को छोड़कर जा सकते हैं, पर उन्हें अपने गांव से लगाव है और इसी वजह से वो अपने गांव को छोड़कर कहीं नहीं जाते।