बैन करने के लिए दिया वोट
पेरिस में ई-स्कूटर्स के खिलाफ हाल ही में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। फ्रांस की राजधानी में हाल ही में रेंटल यानी कि किराए पर मिलने वाले रोड साइड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर बैन लगाने के लिए वोट किया गया। रविवार, 2 अप्रैल को रेंटल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के खिलाफ हुई इस वोटिंग में करीब 90% लोगों ने इन्हें बैन करने के पक्ष में वोट दिए।
नहीं हैं सेफ
जिन लोगों ने पेरिस में ई-स्कूटर्स को बैन करने के पक्ष में वोट दिए, उन्होंने बताया कि ये रेंटल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सेफ नहीं हैं। रोड साइड मिलने वाले ये इ;ऐक्ट्रिक स्कूटर्स को ऑनलाइन ऐप पर बुक किया जा सकता है। इनका किराया भी सस्ता होता है। पर लोग इन्हें सेफ नहीं मानते। रोड क्रॉस करने से पहले उन्हें हर तरफ देखना पड़ता है। फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को भी इन रेंटल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से डर लगता है। इन रेंटल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से अब तक कई लोगों को टक्कर लग चुकी है।
इतना ही नहीं, इन्हें 12 साल तक के बच्चे भी किराए पर ले सकते हैं। इस वजह से रोड एक्सीडेंट्स के मामलों की रिस्क और भी ज़्यादा बढ़ती है। इस वजह से पेरिस की गालियाँ पैदल चलने वाले लोगों को काफी अनसेफ महसूस होती हैं।