विदेश

घर की बेटियों और बड़े बच्चों का ही पक्ष क्यों लेते हैं मां-बाप, रिसर्च में सामने आई वजह 

Trending: इस रिसर्च के लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों की टीम ने 19000 से ज्यादा लोगों पर शोध किया। इसमें पता चला कि बड़े भाई-बहनों को छोटों से ज्यादा आजादी दी जाती है।

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 09:32 am

Jyoti Sharma

parents favor daughters and elder children US research

Trending: अक्सर आपके परिवार में इस बात पर जरूर नोंक-झोंक होती होगी कि आपकी बहन या बड़े बच्चों को ही आपके मां-बाप ज्यादा पक्ष लेते हैं, आपको ये लगता होगा कि आपके मां-बाप का प्रेम आपके बड़े भाई-बहनों के लिए ज्यादा है और आपके लिए कम। सुनने में ये आपको भले ही एक छोटी बात लगती हो लेकिन वैज्ञानिकों ने इसे बेहद सीरियस ले लिया है और इस पर एक रिसर्च कर डाली है ये जानने के लिए कि आखिर ऐसा होता क्यों है। दरअसल अमेरिकी (US Research) और कनाडाई शोधकर्ताओं ने इस बात का अध्ययन किया कि परिवार में किन बच्चों को अधिक महत्व दिया जाता है। अध्ययन में सामने आया कि अन्य बच्चों की तुलना में परिवार में बेटियों और बड़े बच्चों के साथ आसानी से बात मानने वाले बच्चों की तरफ माता पिता का झुकाव अधिक होता है। 

बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है ये भेदभाव

ये रिसर्च साइकोलॉजिकल बुलेटिन नाम के जर्नल में प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ताओं ने कहा, भाई-बहनों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार बच्चों के विकास के लिए नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं, खासकर उन बच्चों के लिए जो कम पसंद किए जाते हैं। माता पिता और चिकित्सकों को इस तरह की चीजों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे बच्चों को होने वाले संभावित नुकसान को रोका जा सके।

19 हजार से ज्यादा पर किया शोध

अमेरिका की ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी और कनाडा की वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 30 अलग-अलग वैज्ञानिक पत्रिकाओं (पीयर-रिव्यूड जर्नल आर्टिकल्स) से डेटा एकत्र किया। इन पत्रिकाओं में प्रकाशित अध्ययनों ने अमरीका, पश्चिमी यूरोप और कनाडा के कुल 19,469 लोगों पर शोध किया गया था। इस दौरान बच्चों के जन्म क्रम और उनके लिंग के साथ ही उनके माता पिता की बताई गई उनकी स्वाभाविक विशेषताओं पर अध्ययन किया गया।

बड़े भाई बहनों को मिलती है ज्यादा स्वतंत्रता –

शोधकर्ताओं ने बच्चों पर अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की, जिसमें पाया कि माता-पिता अन्य की तुलना में बड़े भाई-बहनों के लिए ज्यादा पक्षपाती होते हैं। ऐसे बच्चों को उनके भाई-बहनों के मुकाबले ज्यादा स्वतंत्रता दी जाती है।

इसलिए बेटियों को तरजीह

शोधकर्ताओं ने कहा, बेटों को पालने कि तुलना में बेटियों को पालना ज्यादा आसान है, इसलिए माता पिता का उनकी तरफ झुकाव अधिक होता है। यह भी सामने आया कि जो बच्चे अपना काम ईमानदारी से करते है, माता-पिता उन्हें ज्यादा तरजीह देते हैं।
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में इन बड़े देशों को नहीं दिया गया न्यौता, क्या है वजह 



संबंधित विषय:

Hindi News / World / घर की बेटियों और बड़े बच्चों का ही पक्ष क्यों लेते हैं मां-बाप, रिसर्च में सामने आई वजह 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.