bell-icon-header
विदेश

सूडान के अल फशीर में पैरामिलिट्री ने किया लोगों पर हमला, 25 लोगों की मौत और 30 घायल

Another RSF Attack In Sudan: सूडान में एक बार फिर पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ ने लोगों पर हमला किया है। इस हमले में 25 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

नई दिल्लीAug 28, 2024 / 11:34 am

Tanay Mishra

RSF attack in Al Fashir of Sudan

सूडान (Sudan) में सेना और अर्धसैनिक बल (पैरामिलिट्री) रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (Rapid Support Forces – RSF) के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को युद्ध शुरू हुआ था। अभी भी युद्ध खत्म नहीं हुआ है। रह-रहकर सूडान में हिंसा भड़कती रहती है। इस जंग की वजह से हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोगों ने अपना घर गंवाया और विस्थापित हो गए हैं अभी भी लोग बड़े मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है। करोड़ों लोग खाने के संकट से गुज़र रहे हैं। इसी बीच सूडान के उत्तरी दारफुर (North Darfur) राज्य की राजधानी अल फशीर (Al Fashir) में सोमवार को रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ ने फिर लोगों पर हमला कर दिया।

25 लोगों की मौत

सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी अल फशीर में सोमवार को रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ ने अबू शौक इलाके के शिविर बाज़ार में 4 गोले दागकर हमला किया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गई।

30 लोग घायल

रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ के इस हमले में 30 लोग घायल भी हो गए। घायलों को अबू शौक क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों, सऊदी अस्पताल और सेना के मेडिकल कोर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस लेंगे चुनावी डिबेट में हिस्सा, 10 सितंबर को होंगे आमने-सामने

संबंधित विषय:

Hindi News / world / सूडान के अल फशीर में पैरामिलिट्री ने किया लोगों पर हमला, 25 लोगों की मौत और 30 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.