दागिस्तान एयरपोर्ट पर ज़बरदस्ती घुसे फिलिस्तीनी समर्थक
रूस के दागिस्तान (Dagestan) में एयरपोर्ट पर पिछली रात मुस्लिम समुदाय की भीड़ ज़बरदस्ती अंदर घुस गई। ये सभी फिलिस्तीनी समर्थक थे और रनवे तक पहुंच गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दागिस्तान एक मुस्लिम बाहुल्य रिपब्लिक है, जो रूस का ही हिस्सा है।
क्यों ज़बरदस्ती दागिस्तान एयरपोर्ट में घुसी भीड़?
दरअसल इन फिलिस्तीनी समर्थकों को इस बात की खबर लग गई थी कि दागिस्तान एयरपोर्ट पर इज़रायल के तेल अवीव से इजरायलियों से भरा एक विमान लैंड करने वाला है। ऐसे में इस मुस्लिम भीड़ का लक्ष्य इजरायलियों पर हमला करना था। इन लोगों ने विमान के बाहर अल्लाहु-अकबर के नारे भी लगाए।
6 नवंबर तक दागिस्तान एयरपोर्ट बंद
दागिस्तान एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद रुसी सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाल लिया। हालांकि इस घटना के चलते रूस की एविऐशन एजेंसी रोसावियात्सिया ने दागिस्तान एयरपोर्ट को 6 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है और इस बात की घोषणा भी कर दी है।
60 लोग गिरफ्तार
दागिस्तान एयरपोर्ट पर इजरायलियों पर हमला करने के इरादे से ज़बरदस्ती घुसी भीड़ से 60 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार इस घटना में कुछ लोग घायल हुए और एयरपोर्ट के बैरिकेड्स को तोड़ने की भी कोशिश की गई और स्थिति को बिगाड़ने की वजह से ही पुलिस ने 60 लोगों को गिरफ्तार किया।