विदेश

इज़रायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 41 हज़ार पार, 98,000 से ज़्यादा लोग घायल

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

नई दिल्लीAug 27, 2024 / 01:42 pm

Tanay Mishra

Dead Palestinians due to war

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हमास ने रॉकेट अटैक्स और घुसपैठ से जंग छेड़ते हुए इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। अभी भी कैद में करीब 115 बंधक हैं जिनमें से कुछ की मौत भी हो चुकी है। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जवाबी हमले शुरू कर दिए थे।
हालांकि 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक हफ्ते का विराम ज़रूर लगा और उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया पर एक हफ्ते के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। हमास के खिलाफ इज़रायल की सैन्य कार्रवाई जारी है। इस वजह से अब तक इज़रायल के 7 =00 से ज़्यादा सैनिक भी मारे जा चुके है, लेकिन फिलिस्तीनियों को इस युद्ध की वजह से काफी नुकसान हो रहा है। इज़रायली हमलों के चलते मरने वाले फिलिस्तीनों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 41 हज़ार पार

इज़रायली हमलों की वजह से अब तक मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 41,081 पहुंच गया है। मरने वाले फिलिस्तीनियों में 40,435 फिलिस्तीनी गाज़ा से हैं और 646 फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक (West Bank) से हैं।


98,000 से ज़्यादा घायल

इस युद्ध की वजह से अब तक गाज़ा में 93,534 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं वेस्ट बैंक में अब तक 5,400 लोग घायल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें

थाईलैंड में बाढ़ और लैंडस्लाइड से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 22

Hindi News / world / इज़रायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 41 हज़ार पार, 98,000 से ज़्यादा लोग घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.