किस वजह से लिया फैसला?
शतायेह ने फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा गाज़ा (Gaza) में इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) में बढ़ रही हिंसा को ध्यान में रखते हुए दिया है। इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के चलते मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 30 हज़ार के करीब पहुंचने वाला है। सिर्फ गाज़ा की ही बात करें, तो वहाँ भी 29 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 7 अक्टूबर से शुरू हुए युद्ध की शुरुआत हमास ने की थी और कुछ दिन बाद ही इज़रायल ने हमास से बदला लेने की कार्रवाई शुरू कर दी थी जिससे गाज़ा में तबाही मच गई और यह अभी भी जारी है। इससे शतायेह पर भी प्रेशर काफी बढ़ गया है और इसी वजह से उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।