scriptक्या ख़ाली रहेगा क़र्ज़ में डूबे पाकिस्तान का ख़ज़ाना, जानिए IMF ने क्या कही बात | Pakistan's Economic Challenges and IMF's Role | Patrika News
विदेश

क्या ख़ाली रहेगा क़र्ज़ में डूबे पाकिस्तान का ख़ज़ाना, जानिए IMF ने क्या कही बात

Pakistan: पाकिस्तान ने नीतियों में गलतियां की हैं, इसलिए आईएमएफ प्रतिनिधि ने कहा है कि नए कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए मजबूत नीतियां अपरिहार्य हैं।

नई दिल्लीOct 10, 2024 / 05:55 pm

M I Zahir

Pakistan Loan.

Pakistan Loan.

Pakistan : आईएमएफ ने पाकिस्तान से कहा है कि हमने हर संभव तरीके से पाकिस्तान की मदद करने की कोशिश की है, जबकि हम एनएफसी पुरस्कार पर सवाल नहीं उठा रहे हैं या इसे उलट नहीं रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के प्रतिनिधि इश्तार पेरेज़ ने डीपीआई की ओेर से आयोजित समारोह में कहा है कि पाकिस्तान ( Pakistan) ने नीतियों में गलतियां की हैं और नए ऋण कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए मजबूत नीतियों की आवश्यकता है। इश्तार पेरेज़ (Ishtar Perez) ने कहा कि आईएमएफ कार्यक्रम के माध्यम से कराधान का दायरा बढ़ाया जाएगा और नए कार्यक्रम के तहत कृषि क्षेत्र को कर के दायरे में लाया जाएगा। वहीं खाद्य वस्तुओं की समर्थन कीमतें कम की जाएंगी, जबकि कराधान में सरकारी नियंत्रण समाप्त किया जाएगा। वहीं खुदरा और रियल एस्टेट (Real Estate) क्षेत्रों से कर राजस्व बढ़ाया जाएगा।

संरचनात्मक सुधारों के माध्यम से लागत कार्यक्रम का हिस्सा

आईएमएफ प्रतिनिधि ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र की रक्षा करते हुए एक बेहतर और अधिक प्रभावी कर प्रणाली बनाई जानी चाहिए। आईएमएफ के नए कार्यक्रम का लक्ष्य ऊर्जा कम करते हुए निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा देना है। संरचनात्मक सुधारों के माध्यम से लागत कार्यक्रम का हिस्सा है। इश्तार पेरेज़ ने कहा कि पिछले वर्षों में स्थिरता के बावजूद, पाकिस्तान को संरचनात्मक चुनौतियों, नीतिगत गलतियों का सामना करना पड़ा। क्योंकि, हर कार्यक्रम का लक्ष्य नीतियों में सुधार करना है, इसलिए इसके सफल कार्यान्वयन के लिए मजबूत नीतियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र और औद्योगिक नीतियां घरेलू बाजार का समर्थन करती हैं, जबकि एक निश्चित वर्ग को विशेष समाधान देती हैं।

पूरी तरह से लागू नहीं किया गया

आईएमएफ के प्रतिनिधि ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने पाकिस्तान को हर तरह से मदद करने की कोशिश की है। हम राजनीति से दूर रहते हैं, हमारा उद्देश्य केवल नीतियों और अर्थव्यवस्था देखना है। उन्होंने कहा कि कर प्रणाली किसी भी देश के लिए महत्वपूर्ण है, हम एनएफसी पुरस्कार पर सवाल नहीं उठा रहे हैं या इसे उलट नहीं रहे हैं, हम कह रहे हैं कि यह एक महत्वपूर्ण कारक है। जिसे पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है।

Hindi News / World / क्या ख़ाली रहेगा क़र्ज़ में डूबे पाकिस्तान का ख़ज़ाना, जानिए IMF ने क्या कही बात

ट्रेंडिंग वीडियो