इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसकी वजह से जमकर बवाल मचा हुआ है। हिंदुओं के लेकर पाकिस्तान के कट्टरपंथियों के मन में कितनी नफरत है इसका अंदाजा एक वेब सीरीज से लगा सकते हैं। इसे लेकर वहां के कई हिंदू संगठन आपत्ति जता रहे हैं। अगर आप इस ट्रेलर को देखेंगे तो उससे ही समझ जाएंगे कि पूरी सीरीज में भारत के लिए कितना जहर भरा हुआ है। इस वेब सीरीज में 8 एपिसोड हैं।
इस वेब फिल्म में भारत में हुई कुछ घटनाओं जैसे 1984 के दंगे, गुजरात दंगा, बाबरी मस्जिद विवाद को दिखाया गया है। इसके अलावा इस वेब सीरीज में दीप सिद्धू, हेमंत करकरे, गौरी लंकेश, जुनैद खान के जीवन के कुछ हिस्सों को भी दिखाया गया है। इस पूरी सीरीज में आपको हिंदू संतों और बीजेपी नेताओं के खिलाफ नफरत ही दिखाई देगी। सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज के खिलाफ विरोध हो रहा है।
कुछ लोग इस सीरीज को सिर्फ एक प्रोपगेंडा बता रहे हैं और जमकर ट्रोल भी कर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यूट्यूब पर एक वीडियो सामने आया है जो पाकिस्तान में शैक्षणिक संस्थानों और माता-पिता के बीच भारत विरोधी नफरत को दर्शाता है। वह भारत और हिंदू धर्म के खिलाफ अपने बच्चों के मन में नफरत भरने के बारे में कोई पछतावा नहीं महसूस करते हैं।
पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने 8 दिसंबर 2022 को अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कई बच्चों का इंटरव्यू लिया है जो मेले में घूमने आए थे। उन्होंने बच्चों से पूछा कि जब भी वे ‘इंडिया’ शब्द सुनते हैं तो उन्हें कैसा लगता है या वे भारत के बारे में क्या सोचते हैं। उनमें से अधिकांश ने उत्तर दिया कि वे भारत से नफरत करते हैं। जबकि उनमें से कुछ ने हिंदू धर्म के प्रति भी नफरत व्यक्त की और कहा कि धार्मिक भिन्नता नफरत का प्रमुख कारण है।