मोस्ट वांटेड आतंकी है पाकिस्तान का गोरी
गोरी ने टेलीग्राम पर कहा कि भारत में प्रेशर कुकर का प्रयोग कर ट्रेन के अंदर बम धमाका करो, पेट्रोलियम के पाइपलाइन में धमाका करो, हिन्दू नेताओं की हत्या करो, ट्रेनों को पटरियों से उतारों, ज्यादा से ज्यादा खून-खराबा करो। बता दें कि गोरी पाकिस्तान में स्थित एक कट्टरपंथी आतंकवादी नेता है और उसे कई ISIS मॉडलों के साथ काम करते देखा गया था। भारत की दिल्ली पुलिस ने हाल ही में 14 कट्टरपंथी युवाओं और एक मास्टरमाइंड डॉ. इश्तेयाक को गिरफ्तार किया था जिन्हें अब्दुल रहमान केतकी ने ट्रेनिंग दी थी जो गोरी के संपर्क में थे।
अक्षरधाम हमले का मास्टरमाइंड
आतंकी गोरी को 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है जिसमें 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 80 लोग घायल हो गए थे। उसे 2005 में हैदराबाद में स्पेशल टास्क फोर्स के कार्यालय पर हुए फिदायीन आत्मघाती हमले से भी जोड़ा गया है। गोरी को कई हाई-प्रोफाइल आतंकवादी हमलों में फंसाया गया है, जिसमें 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर क्रूर हमला और 2005 में हैदराबाद में टास्क फोर्स कार्यालय में घातक आत्मघाती बम विस्फोट शामिल है।