बलूचिस्तान में सबसे ज्वलंत मुद्दा
इस मामले में बलूच लोगों का तर्क है कि ऐसे आरोप सिर्फ और सिर्फ नागरिकों को परेशान करने के लिए लगाए जा रहे हैं। खासकर उन लोगों के जिनके रिश्तेदार या करीबी सहयोगी कथित तौर पर बलूच राष्ट्रवादी समूहों से जुड़े हैं। बता दें कि बलूचिस्तान में लोगों के जबरन गायब कराने का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। बलूचिस्तान में ये गंभीर मानवाधिकार मुद्दा बना हुआ है। बलूच राजनीतिक दल और अधिकार संगठन का आरोप है कि गायब हुए लोगों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां और सेना किडनैप कर रही है। वहीं सरकार आमतौर पर इन दावों को झूठा करार देती है।