पर्सनल असिस्टेंट की जॉब की ऑफर
एक्स यूजर एडिना हीरा ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि वो एक नौकरी की तलाश कर रही हैं। एक कंपनी में उन्होंने नौकरी मांगी तो कंपनी के बॉस की पर्सनल असिस्टेंट के पद पर उन्हें जॉब ऑफर की गई। लेकिन इस ऑफर के साथ एक फेवर भी उनसे मांगा गया। ये पूरी बात हीरा ने व्हाट्स चैट पर की जिसका स्क्रीनशॉट भी उन्होंने शेयर किया। आप भी देखिए इस चैट में क्या लिखा हुआ है। हीरा ने कहा कि “पाकिस्तान में लड़की होना बहुत मुश्किल है! मैंने इनडीड वेबसाइट पर एक नौकरी के लिए आवेदन किया था, जो फ्रेशर्स के लिए थी और मुझे भी यही मैसेज मिला। इस बात विश्वास नहीं किया जा सकता लेकिन जब ये मेरे साथ हुआ तो मैं इस बात पर सोचने के लिए मजबूर हो गई कि इस कंपनी ने और इसके जैसी कितनी कंपनी ना जाने कितनी मासूम लड़कियों का फायदा उठाया होगा? कि जब एक ग्रेजुएट फ्रेशर नौकरी की तलाश में आती है।
बॉस का हर काम करना होगा
इस स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि कंपनी की HR ने हीरा को कहा कि “आपको किसी भी काम में बॉस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार रहना होगा।” जब हीरा ने उससे इस बारे में विस्तार से बताने को कहा तो उस व्यक्ति ने कहा, “अपने बॉस के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना होगा।” इस शख्स ने कहा कि “आपको बॉस की मीटिंग्स से लेकर ट्रैवल मैनेजमेंट करना होगा, कॉल अटेंड करनी होंगी और बॉस के लिए कुछ खास और उनके पर्सनल काम भी करने होंगे।”