पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी पर चढ़ा होली का रंग
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी पर होली का रंग चढ़ा हुआ है। पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में स्थित Quaid-i-Azam यूनिवर्सिटी, जो एक स्टेट फंडेड यूनिवर्सिटी है, में होली का जश्न मनाया गया। इस यूनिवर्सिटी में होली का जश्न 12 जून को मनाया गया। होली के इस जश्न में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने जमकर रंगों के साथ मस्ती की और एक-दूसरे के साथ धूमधाम से होली मनाई।
फिलीपींस में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.2 की रही तीव्रता
लोगों का मिलाजुला रिएक्शन होली के जश्न का यह वीडियो Quaid-i-Azam यूनिवर्सिटी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर होली के इस जश्न का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 12 लाख लोग देख चुके हैं और काफी पसंद भी कर रहे हैं। पर दूसरी तरफ पाकिस्तान के कई लोग इस वीडियो की आलोचना भी कर रहे हैं। इस वीडियो को मिलाजुला रिएक्शन मिल रहा है।