विदेश

पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में मना होली का जश्न, देखें वीडियो

Holi Celebrations In Pakistan: होली हिंदुओं के सबसे मुख्य त्यौहारों में से एक है। पर इसे सिर्फ भारत में ही नहीं मनाया जाता, बल्कि भारत की तर्ज पर दूसरे कई देशों में भी मनाया जाता है। हाल ही में पाकिस्तान में होली का जश्न मनाया गया और इसका वीडियो भी सामने आया।

Jun 15, 2023 / 03:56 pm

Tanay Mishra

Holi celebrations in pakistan

हिंदुओं के त्यौहारों में रंग-बिरंगी होली (Holi) का भी अलग ही मज़ा है। पूरे देश में हर साल बड़ी धूमधाम से होली मनाई जाती है। भारत में होली के जश्न का असर है कि दुनिया के दूसरे कई देशों में भी अब होली का त्यौहार मनाया जाने लगा है। हालांकि दूसरे देशों में होली का यह त्यौहार भारत के साथ नहीं, बल्कि अलग समय पर भी मनाया जाता है। इसी तरह से होली का जश्न हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) में भी मनाया गया।


पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी पर चढ़ा होली का रंग

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी पर होली का रंग चढ़ा हुआ है। पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में स्थित Quaid-i-Azam यूनिवर्सिटी, जो एक स्टेट फंडेड यूनिवर्सिटी है, में होली का जश्न मनाया गया। इस यूनिवर्सिटी में होली का जश्न 12 जून को मनाया गया। होली के इस जश्न में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने जमकर रंगों के साथ मस्ती की और एक-दूसरे के साथ धूमधाम से होली मनाई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lscjk


यह भी पढ़ें

फिलीपींस में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.2 की रही तीव्रता

लोगों का मिलाजुला रिएक्शन


होली के जश्न का यह वीडियो Quaid-i-Azam यूनिवर्सिटी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर होली के इस जश्न का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 12 लाख लोग देख चुके हैं और काफी पसंद भी कर रहे हैं। पर दूसरी तरफ पाकिस्तान के कई लोग इस वीडियो की आलोचना भी कर रहे हैं। इस वीडियो को मिलाजुला रिएक्शन मिल रहा है।

https://twitter.com/NewsQau/status/1668668509101105153?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

चीन में बढ़ी बेरोजगारी, 20.8% युवाओं के पास नहीं है नौकरी

Hindi News / world / पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में मना होली का जश्न, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.