विदेश

Pakistan में बड़ा आतंकी हमला, पैसेंजर गाड़ियों पर बरसाईं गोलियां, 50 की मौत

Pakistan Terrorist Attack Update: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बड़े आतंकी हमले की घटना सामने आई है। इस आतंकी हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 09:01 pm

Akash Sharma

Pakistan Terrorist Attack

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में एक बड़े आतंकी हमले की घटना सामने आई है। इस आतंकी हमले में 42 लोगों की मौत हो गई है। खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुए इस हमले में एक पुलिस अधिकारी और कई महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के अनुसार बंदूकधारियों ने पैसेंजर गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए हैं। इसे पिछले आठ सालों में पाकिस्तान का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला माना जा रहा है।

राष्ट्रपति जरदारी ने आतंकी हमले की निंदा की

वाहनों का काफिला पाराचिनार से पेशावर जा रहा था तभी कुर्रम जिले के उचाट इलाके में पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना की निंदा की और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने आगे आग्रह किया कि घायलों को समय पर मेडिकल हेल्प की जाए। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने X पर एक पोस्ट में कहा कि निर्दोष यात्रियों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है। पार्टी ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ये मांग की गई है कि घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए।

8 सालों में सबसे बड़ा आतंकी हमला

पाकिस्तान में पिछले महीनों में आतंकवादी हमलों में जबरदस्त इजाफा देखा गया है, मुख्य रूप से बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में लगातार हमले की खबरे आ रही हैं। आज हुए इस हमले को पिछले आठ सालों में पाकिस्तान का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला माना जा रहा है। हमले में 50 लोगों की मरने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, ये आंकड़ा बढ़ सकता है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी भिखारी ने दी 20 हजार लोगों को दावत! जानिए क्यों खर्च किए सवा करोड़ रुपए, Video Viral

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Pakistan में बड़ा आतंकी हमला, पैसेंजर गाड़ियों पर बरसाईं गोलियां, 50 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.