bell-icon-header
विदेश

Pakistan: इमरान खान बाहर आएंगे तभी होगी बात, सरकार की पेशकश पर इस नेता ने दिया यह जवाब

Pakistan: अगर पीटीआई के संस्थापक इमरान खान को कोई समस्या है तो बैठिए और बात कीजिए, मैं अब भी कहता हूं कि आइए बैठ कर बात करें और मामले सुलझाएं।

नई दिल्लीJun 26, 2024 / 06:36 pm

M I Zahir

Imran Khan

Pakistan: पाकिस्तान तहरीके-इन्साफ पार्टी ने भी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तहरीके-इन्साफ पार्टी से बातचीत की पेशकश पर अपनी शर्तें रखीं और कहा कि एक समय था, जब आलोचना के बावजूद राजनेता एक-दूसरे के दुख-दर्द में शरीक होते थे औैर सदन में भी साथ रहते थे, आज मैं भी कहता हूं कि आइए बैठ कर बात करें और मामलात सुलझाएं।

प्रधानमंत्री की पेशकश पर शर्तें दोहराईं

नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अय्यूब ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री की पेशकश पर शर्तें दोहराईं और कहा कि पी टी आई संस्थापक इमरान खान समेत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रिहा करना चाहिए।

जब इमरान खान बाहर आएंगे

उमर अय्यूब ने कहा, ‘मैं फॉर्म 47 के प्रधानमंत्री को बताना चाहता हूं, माहौल में सुधार हो रहा है, यह तब होगा जब मेरे प्रधानमंत्री इमरान खान बाहर आएंगे, यह तब होगा जब मेरे कैदी बाहर आएंगे, यह सदन उस समय काम कर सकेगा।’
ये भी पढ़ें: Elon Musk 12 Children: एलन मस्क ने अब तक पैदा​ किए 12 बच्चे, अभी और करेंगे, आखिर क्या है उनकी थ्योरी

Wrongly Jailed: गलत मामले में गर्भवती महिला को भेजा जेल, प्रशासन ने मांगी माफी तो दिया यह जवाब

Hindi News / world / Pakistan: इमरान खान बाहर आएंगे तभी होगी बात, सरकार की पेशकश पर इस नेता ने दिया यह जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.