तालिबान के मुद्दे पर अमरीका अलग-अलग चालें चल रहा है। एक तरफ दुनियाभर में वह कार्रवाई की तलवार दिखा रहा है तो दूसरी ओर तालिबान के दोस्त पाकिस्तान के साथ मिलकर गुपचुप रणनीति तैयार करने में जुटा है। इसी क्रम में पाकिस्तानी विदेश मंत्री की अमरीकी राजनयिक के साथ अलग बैठक भी हुई है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में भाग लेने के लिए अमरीका पहुंचे हैं। महमूद ने अमरीका के शीर्ष राजनयिक एंटनी ब्लिंकन के साथ गुरुवार को इस सत्र से अलग एक बैठक की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक न्यूयार्क शहर के पैलेस होटल में न्यूयार्क के समयानुसार दोपहर एक बजे हुई। दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने यह पहली मुलाकात थी।
शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान में एक समावेशी राजनीतिक समाधान के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। कुरैशी ने तालिबान को उसकी प्रतिबद्धताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के महत्व पर जोर दिया और युद्धग्रस्त देश में बढ़ते मानवीय संकट के साथ अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने के लिए अपने नैतिक दायित्व को मान्यता दी।
यह भी पढ़ें
-PM Narendra Modi US Visit: मोदी और बिडेन की मुलाकात आज रात साढ़े आठ बजे व्हाइट हाउस में होगी, जानिए किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
कुरैशी ने कहा कि दुनिया को अफगानिस्तान से अलग होने की गलती नहीं दोहरानी चाहिए। बैठक के बाद कुरैशी ने कहा कि उन्होंने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और क्षेत्रीय संपर्क पर आधारित अमरीका के साथ संबंधों पर पाकिस्तान के ध्यान को दोहराया है। वहीं, ब्लिंकन ने कहा कि हमें बीते कुछ महीनों में फोन पर बात करने के कई अवसर मिले, लेकिन संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान एक दूसरे से रूबरू होने का मौका मिल गया। यह भी पढ़ें
-