विदेश

सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलसा पाकिस्तान, अब तक 82 लोगों की मौत और 156 घायल

Pakistan Sectarian Violence: पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलस रहा है। इस वजह से अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 03:13 pm

Tanay Mishra

Sectarian Violence in Pakistan

पाकिस्तान में सांप्रदायिक हिंसा की आग भड़कती ही जा रही है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, जो देश का सबसे अशांत प्रांत माना जाता है, में आए दिन ही आतंकी हमलों और हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं और एक बार फिर इस प्रांत में आतंकी हमले का मामला सामने आया, जिस वजह से हिंसा भड़क उठी। दरअसल गुरुवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में एक पैसेंजर वैन पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिससे करीब 47 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज़्यादातर शिया मुस्लिम थे। इस घटना के बाद कुर्रम जिले में अलीजई और बागान कबीलों में झड़प हो गई, जिससे सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी।

अब तक 82 लोगों की मौत

पिछले तीन दिन में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा की वजह से स्थिति काफी खराब हो गई है। अलीजई कबीले के लोग शिया मुस्लिम होते हैं, तो वहीं बागान कबीले के लोग सुन्नी मुस्लिम होते हैं। दोनों कबीलों के लोगों में हिंसा की वजह से पिछले तीन दिन में कुर्रम जिले में अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है।

156 लोग घायल

शिया मुस्लिम अलीजई और सुन्नी मुस्लिम बागानों में झड़प से भड़की सांप्रदायिक हिंसा के चलते अब तक 156 लोग घायल हो गए हैं। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। घायलों में से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

बढ़ सकता है मरने वालों और घायलों का आंकड़ा

लोकल पुलिस इस पूरे मामले को संभालने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि हालात अभी तक काबू में नहीं आ पाए हैं। पुलिस के अनुसार इस सांप्रदायिक हिंसा के चलते मरने वालों और घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें

52 करोड़ में बिका केला, जानिए क्या है खास



300 से ज़्यादा परिवार घर छोड़कर भागे

कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा की वजह से अब तक 300 से ज़्यादा परिवार घर छोड़कर भाग गए। इन लोगों ने जान बचाने के लिए अपना घर छोड़ना सही समझा।

स्कूल-कॉलेज बंद, मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं निलंबित

सांप्रदायिक हिंसा की वजह से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहे। जिले के कई इलाकों में दुकानों को भी इस हिंसा की वजह से बंद रखा गया। इसके साथ ही मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। इसके साथ ही मेन हाईवे का ट्रैफिक भी बंद कर रखा है।

यह भी पढ़ें

दुनिया में सबसे ज़्यादा खाया जाता है इस जानवर का मांस



संबंधित विषय:

Hindi News / world / सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलसा पाकिस्तान, अब तक 82 लोगों की मौत और 156 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.