अन्य बड़े मित्र देश आईएमएफ से जुड़े
सऊदी के 5 अरब डॉलर के निवेश से पाकिस्तान को आईएमएफ से एक बड़ा कार्यक्रम लेने में मदद मिलेगी। वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि अमरीका और अन्य बड़े मित्र देश आईएमएफ से जुड़े हैं। वे पाकिस्तान को एफ प्रोग्राम दिलाने में मदद कर रहे हैं।
सऊदी कंपनियां सरकारी कंपनियों में निवेश करेंगी
वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि सऊदी कंपनियां शुरू में सरकारी कंपनियों में निवेश करने का इरादा रखती हैं और इस संबंध में कृषि, आईटी और औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश पर काम किया जा रहा है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, आईएमएफ का कहना है कि विकास परियोजनाओं को सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर लिया जाना चाहिए।
पाकिस्तान पर भुगतान का बोझ कम होगा
इस बीच, आईएमएफ सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान को बाहरी भुगतान के लिए बड़े निवेश और निजीकरण की जरूरत है। सऊदी निवेश के सूत्रों ने कहा है कि इससे पाकिस्तान पर भुगतान का बोझ काफी कम हो जाएगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सूत्रों का भी कहना है कि सऊदी निवेश के बाद पाकिस्तान तेजी से संरचनात्मक सुधार करेगा।