विदेश

पाकिस्तान के पंजाब में लगी स्मॉग इमरजेंसी, बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों का मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

Smog Emergency In Punjab Of Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब में स्मॉग बड़ी समस्या बन गया है। इसके चलते लोगों का बुरा हाल हो रहा है।

Nov 02, 2023 / 04:41 pm

Tanay Mishra

Pakistan people wearing mask

पाकिस्तान के पंजाब में इस बार स्मॉग से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। पराली सिर्फ भारत में ही नहीं जलाई जाती, बल्कि पाकिस्तान में भी कई जगहों पर जलाई जाती है। उनमें से पंजाब प्रांत भी एक है। पर पराली ही पाकिस्तान के पंजाब में प्रदूषण के बढ़ने की एकमात्र वजह नहीं है। वाहनों के धुएं से भी प्रदूषण बढ़ रहा है। और पराली के धुएं से मिलकर पूरे प्रांत में स्मॉग की गंभीर समस्या देखने को मिल रही है। इसके चलते पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने पंजाब में स्मॉग इमरजेंसी लगा दी है।


लाहौर हाईकोर्ट ने दिया आदेश

पाकिस्तान के पंजाब में स्मॉग इमरजेंसी लगाने का आदेश लाहौर हाईकोर्ट ने दिया है। यह फैसला पंजाब में वायु गुणवत्ता सूचकांक के खतरनाक लेवल पर पहुंचने की वजह से लिया गया है।

मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने प्रांत के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए एक महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही प्रांत के सभी लोगों से भी घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने की अपील की है जिससे प्रदूषण से बचा जा सके।


होगी सख्त कार्रवाई

नकवी ने यह भी साफ कर दिया है कि कोई भी पराली नहीं जलाएगा और अगर कोई ऐसा करता हु पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मकान निर्माण के समय इस्तेमाल होने वाले धूल, रेत और मलबे पर अगर कोई पानी का छिड़काव नहीं करता तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में अल्टीमेटम खत्म और एक्शन शुरू! अवैध ढंग से रह रहे अफगानियों की गिरफ्तारी हुई शुरू

Hindi News / world / पाकिस्तान के पंजाब में लगी स्मॉग इमरजेंसी, बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों का मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.