विदेश

पाकिस्तान में 11 फरवरी को नहीं डाले जाएंगे वोट, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बदली चुनाव की तारीख

Pakistan General Elections: पाकिस्तान में कल ही चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है चुनाव आयोग ने इसके लिए 11 फरवरी का ऐलान किया, पर अब पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने इस तारिख में बदलाव कर दिया है। आइए जानते हैं अब पाकिस्तान में कब वोट डाले जाएंगे।

Nov 03, 2023 / 09:46 am

Tanay Mishra

Pakistan President Arif Alvi

पाकिस्तान में पिछले एक साल से ज़्यादा समय से चल रही राजनीतिक उथल-पुथल का एक ही समाधान था और वो था देश में चुनाव। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में चुनावी तारीख को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म था। पर कल पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने देश में चुनाव के लिए अगले साल 11 फरवरी का ऐलान कर दिया। इससे पहले चर्चा थी कि चुनाव जनवरी के आखिरी हफ्ते में होंगे। फिर 28 जनवरी को संभावित तारीख माना जाने लगा, पर चुनाव आयोग ने सभी अटकलों को विराम देते हुए चुनाव के लिए 11 फरवरी का दिन चुना। पर अब इसमें एक बार फिर बदलाव हो गया है और यह बदलाव किया है पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने।


8 फरवरी को डाले जाएंगे पाकिस्तान में वोट

चुनाव आयोग के ऐलान के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी एक ऐलान किया। अल्वी ने पाकिस्तान में होने वाले चुनाव की तारीख बदलकर 11 फरवरी से 8 फरवरी कर दी।


बड़े चुनावी अधिकारियों से मीटिंग के बाद लिया फैसला

अल्वी का पाकिस्तान के चुनाव की तारीख बदलने का फैसला शीघ्रता से नहीं लिया गया है। पहले अल्वी ने देश के बड़े चुनावी अधिकारियों से मीटिंग की और उस मीटिंग के बाद ही पाकिस्तान में चुनाव की तारीख बदलकर 11 फरवरी से 8 फरवरी करने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के पंजाब में लगी स्मॉग इमरजेंसी, बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों का मास्क पहनना हुआ अनिवार्य



Hindi News / world / पाकिस्तान में 11 फरवरी को नहीं डाले जाएंगे वोट, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बदली चुनाव की तारीख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.