विदेश

पाकिस्तान कंगाल, लेकिन राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को होना है मालामाल

Arif Alvi’s Weird Demand: पाकिस्तान की तंग आर्थिक स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है। पाकिस्तान की कंगाली जगजाहिर है। इसके बावजूद देश के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने एक अजीब मांग रख दी है। क्या है अल्वी की अजीब मांग? आइए जानते हैं।

Aug 31, 2023 / 06:31 pm

Tanay Mishra

Pakistan President Arif Alvi

पाकिस्तान (Pakistan) में आर्थिक उथल-पुथल से राहत नहीं मिल रही है। देश की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है और यह बात जगजाहिर भी है। देश की अर्थव्यवस्था की कमर टूटी हुई है और देश कंगाल हो चुका है। पाकिस्तान में आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है। कुछ समय पहले पाकिस्तान पर कर्ज़ के चलते दिवालिया होने का खतरा भी था पर आईएमएफ (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड – IMF) के साथ पाकिस्तान की हुई 3 बिलियन डॉलर्स (भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 24 हज़ार करोड़ रूपये) की बेलआउट डील की मदद से वो खतरा टल गया। पर फिर भी देश की जनता को राहत नहीं मिली और पाकिस्तान में महंगाई दर बहुत बढ़ गई है जिससे वहाँ के लोग भी बहुत परेशान हैं। इसी बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) ने एक अजीब मांग रख दी है जिसे सुनकर आपको भी हैरानी हो सकती है।


पाकिस्तान कंगाल, लेकिन राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को होना है मालामाल

पाकिस्तान तो कंगाल हो चुका है, पर आरिफ अल्वी को मालामाल होना है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। अल्वी की मांग इसी बारे में है। पाकिस्तान की कंगाली से अल्वी को कुछ लेना-देना नहीं है। हाल ही में अल्वी ने अपनी सैलरी बढ़ाने की मांग की है। अल्वी ने इस समय 8,46,550 पाकिस्तानी रुपये हर महीने सैलरी के तौर पर मिलते हैं। अल्वी ने जुलाई 2021 में अपनी सैलरी को बढाकर हर महीने 10,24,325 पाकिस्तानी रुपये करने की मांग उठाई थी। हाल ही में अल्वी ने मांग उठाई है कि जुलाई 2023 से उनकी सैलरी बढ़कर हर महीने 12,29,190 पाकिस्तानी रुपये होनी चाहिए। इसके लिए अल्वी ने सचिव कैबिनेट को पत्र भी लिखा है। इस मांग के अनुसार अल्वी को जुलाई 2021 से बकाया राशि उनकी सैलरी में जुड़कर और फिर आगे से बढ़ी हुई सैलरी मिलनी चाहिए।


अल्वी ने कहा, “चीफ जस्टिस से ज़्यादा होनी चाहिए राष्ट्रपति की सैलरी”

अल्वी ने अपने पत्र में इस बात का ज़िक्र भी किया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति को चीफ जस्टिस से ज़्यादा सैलरी मिलनी चाहिए। पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बांदियाल (Umar Ata Bandial) को जुलाई 2021 से हर महीने सैलरी के तौर पर 10,24,324 पाकिस्तानी रुपये मिलते थे, जो जुलाई 2023 में बढ़कर हर महीने 12,29,189 पाकिस्तानी रुपये हो गए। इसी बात का हवाला देते हुए अल्वी ने अपनी सैलरी बढ़ाने की मांग उठाते हुए बांदियाल से ज़्यादा सैलरी की बात भी रखी।

यह भी पढ़ें

सज़ा रद्द होने के बावजूद इमरान खान का चुनाव लड़ना हो सकता है मुश्किल

Hindi News / world / पाकिस्तान कंगाल, लेकिन राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को होना है मालामाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.