‘हमने पूरे पाकिस्तान को दावत दी है’
पाकिस्तान के गुंजारावाला (Gujranwala Family) में भिखारी परिवार ने अपनी दादी के 40वें वर्षगांठ समारोह पर पंजाब के कई शहरों से हजारों लोग इस भव्य समारोह में शामिल हुए। कई लोग इस आयोजन को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। भिखारी ने कहा “दादी के 40वें पर हमने पूरे पाकिस्तान को दावत दी है। खाने के लिए हमने सीरी और पाए दिए हैं, इसके अलावा खाने में मुरब्बा है, कोल्ड ड्रिंक है और छोटा गोस है।” भिखारी के समारोह की शुरुआत पारंपरिक नाश्ते के मेन्यू से हुई। शाम को दावत में एक खास व्यंजन परोसे गए, जिसके लिए 250 बकरे काटे गए थे, इसमें कोमल मटन, नान मटरगंज जिसे मीठे चावल भी बोलते हैं, सेब और गाजर के कई खास व्यंजन साथ ही कई ड्रिंक्स भी शामिल थे। भिखारी परिवार के जीवनशैली पर खड़े किए सवाल
इस भव्य कार्यक्रम गुजरांवाला का आयोजन कैंट इलाके में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास आयोजित किया गया था। इसमें हजारों के संख्या में आए मेहमानों को खास शामियाने में बैठाकर व्यंजन परोसा गया। इस समारोह पर किए गए अंधाधुंध खर्चों ने इस भिखारी परिवार के जीवनशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इसके पास इतना पैसा आया कहां से? लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।