विदेश

पाकिस्तान की संसद आज होगी भंग, पीएम शहबाज़ शरीफ देंगे इस्तीफा

Pakistan Political Tussle: पाकिस्तान के सियासी घमासान के बीच देश की संसद आज भंग होगी। साथ ही पीएम शहबाज़ शरीफ भी आज इस्तीफा देंगे।

Aug 09, 2023 / 01:18 pm

Tanay Mishra

Shehbaz Sharif getting trolled for doing this….

पाकिस्तान (Pakistan) की राजनीति में पिछले कई महीनों से सियासी घमासान चल रहा है। इमरान खान (Imran Khan) की प्रधानमंत्री पद से छुट्टी होने के बाद शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) देश के नए पीएम बने। हालांकि उसके बाद भी देश का सियासी घमासान नहीं थमा। 2018 में पाकिस्तान की सरकार बनी थी और उसे 13 अगस्त को 5 साल पूरे होंगे। लेकिन सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही आज पाकिस्तान में कुछ ऐसा होने जा रहा है जिससे देश की सियासी तस्वीर में एक बड़ा बदलाव आएगा। आज पाकिस्तान की संसद भंग होगी।


शहबाज़ शरीफ आज करेंगे संसद भंग करने की सिफारिश पेश

पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ आज देश की संसद भंग करने की सिफारिश पेश करेंगे। इस बात की जानकारी कुछ समय पहले ही सामने आ गई थी।

पीएम पद से देंगे इस्तीफा

शहबाज़ आज पीएम पद से भी इस्तीफा देंगे। जानकारी के अनुसार बीती रात सेना मुख्यालय में शहबाज़ को पीएम पद से विदाई भी दे दी गई है। इसके बाद कार्यवाहक पीएम के नाम पर चर्चा होगी और कुछ दिन में ही उसके नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। अगले चुनाव तक कार्यवाहक पीएम ही पाकिस्तान ही सत्ता संभालेगा।


यह भी पढ़ें

रूस ने मार गिराए राजधानी मॉस्को की तरफ आ रहे दो ड्रोन्स

समय से पहले संसद भंग करने के क्या हैं मायने?

अगर समय से पहले पाकिस्तान की संसद भंग की जाती है तो चुनाव कराने के लिए 90 दिन का समय मिलेगा। वहीं तय समय पर संसद भंग होने पर अगले 60 दिन के भीतर चुनाव कराने होंगे। ऐसे में तय समय से पहले पाकिस्तान की संसद भंग करने का फैसला शहबाज़ का एक सियासी दांव है जो उन्होंने बहुत ही सोच-समझकर लिया है। इससे न सिर्फ उन्हें चुनाव के लिए ज़्यादा समय मिलेगा, बल्कि इस समय का इस्तेमाल वह अगले चुनाव के लिए अपनी पार्टी को मज़बूत करने में भी कर सकेंगे। देश में इस समय इमरान की ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी है। ऐसे में शहबाज़ उसे कम करना चाहेंगे और इसके लिए वह पूरा समय चाहते हैं।

यह भी पढ़ें

इमरान खान ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में लगाई रिहाई की याचिका, सज़ा को रद्द करने की भी अपील

Hindi News / World / पाकिस्तान की संसद आज होगी भंग, पीएम शहबाज़ शरीफ देंगे इस्तीफा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.