शहबाज़ शरीफ आज करेंगे संसद भंग करने की सिफारिश पेश
पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ आज देश की संसद भंग करने की सिफारिश पेश करेंगे। इस बात की जानकारी कुछ समय पहले ही सामने आ गई थी।
पीएम पद से देंगे इस्तीफा
शहबाज़ आज पीएम पद से भी इस्तीफा देंगे। जानकारी के अनुसार बीती रात सेना मुख्यालय में शहबाज़ को पीएम पद से विदाई भी दे दी गई है। इसके बाद कार्यवाहक पीएम के नाम पर चर्चा होगी और कुछ दिन में ही उसके नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। अगले चुनाव तक कार्यवाहक पीएम ही पाकिस्तान ही सत्ता संभालेगा।
रूस ने मार गिराए राजधानी मॉस्को की तरफ आ रहे दो ड्रोन्स
समय से पहले संसद भंग करने के क्या हैं मायने?अगर समय से पहले पाकिस्तान की संसद भंग की जाती है तो चुनाव कराने के लिए 90 दिन का समय मिलेगा। वहीं तय समय पर संसद भंग होने पर अगले 60 दिन के भीतर चुनाव कराने होंगे। ऐसे में तय समय से पहले पाकिस्तान की संसद भंग करने का फैसला शहबाज़ का एक सियासी दांव है जो उन्होंने बहुत ही सोच-समझकर लिया है। इससे न सिर्फ उन्हें चुनाव के लिए ज़्यादा समय मिलेगा, बल्कि इस समय का इस्तेमाल वह अगले चुनाव के लिए अपनी पार्टी को मज़बूत करने में भी कर सकेंगे। देश में इस समय इमरान की ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी है। ऐसे में शहबाज़ उसे कम करना चाहेंगे और इसके लिए वह पूरा समय चाहते हैं।