विदेश

आधी रात को भंग हुई पाकिस्तान की संसद, शहबाज़ शरीफ का पीएम कार्यकाल भी हुआ खत्म

Pakistan National Assembly Dissolved: पाकिस्तान की संसद आधी रात को भंग हो गई। पिछले कुछ समय से इसकी चर्चा चल रही थी और इसके लिए तारीख भी तय कर दी गई थी और सियासी घमासान के बीच इसे भंग कर दिया है।

Aug 10, 2023 / 11:56 am

Tanay Mishra

Shehbaz Sharif in Pakistan National Assembly

पाकिस्तान की संसद को आधी रात को भंग कर दिया गया। पाकिस्तान की संसद के सत्र में देश के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने संसद को भंग करने का प्रस्ताव पेश किया और इसके लिए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को पत्र भी लिखा, जिसे अल्वी ने स्वीकार कर लिया। पाकिस्तान की संसद को देश के संविधान के आर्टिकल 58 के तहत भंग किया गया। पिछले कुछ समय से शरीफ के ऐसा करने की चर्चा चल रही थी और कुछ दिन पहले उन्होंने इस बात के लिए 9 अगस्त के दिन पर मुहर भी लगा दी थी।

https://twitter.com/hashtag/Pakistan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


शहबाज़ शरीफ का पीएम कार्यकाल भी हुआ खत्म

संसद के भंग होने के साथ ही शरीफ का पीएम कार्यकाल भी खत्म हो गया है। शरीफ 16 महीने तक पाकिस्तान के पीएम रहे और उन्होंने इस 16 महीने के कार्यकाल को बेहद ही मुश्किल बताया।

क्या रही समय से पहले संसद को भंग करने की वजह?

पाकिस्तान की सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही शरीफ ने संसद को भंग करने का फैसला लिया जिसकी काफी चर्चा हो रही है। उनके इस फैसले की वजह है चुनाव के लिए ज़्यादा समय मिलना। दरअसल समय से पहले संसद भंग होने की वजह से पाकिस्तान में चुनाव के लिए 90 दिन का समय मिलेगा। समय पर संसद के भंग होने पर सिर्फ 60 दिन का ही समय मिलता।

कुछ दिन में होगी कार्यवाहक पीएम की नियुक्ति

पाकिस्तान में अगले चुनाव होने तक सत्ता कार्यवाहक पीएम संभालेगा। अगले कुछ दिन में ही पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम की नियुक्ति होगी।

यह भी पढ़ें

चीन के सिचुआन प्रांत में बाढ़ का कहर, अब तक 7 लोगों की मौत



Hindi News / World / आधी रात को भंग हुई पाकिस्तान की संसद, शहबाज़ शरीफ का पीएम कार्यकाल भी हुआ खत्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.