विदेश

सड़क हादसे में पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री की मौत, खुद चला रहे थे कार, 5 लोग गिरफ्तार

Pakistan Minister Mufti Abdul Shakoor Dies: पाकिस्तान के एक केंद्रीय मंत्री की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा इस्लामाबाद में हुआ। हादसे के समय मंत्री खुद अपनी कार ड्राइव कर रहे थे। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 

Apr 16, 2023 / 09:12 pm

Prabhanshu Ranjan

Pakistan Minister Mufti Abdul Shakoor Dies in Road Accident Five Arrested

Pakistan Minister Mufti Abdul Shakoor Dies: पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा इस्लामाबाद के रेड जोन इलाके में हुआ। इस सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मीडिया की खबरों में रविवार को यह जानकारी दी गई। डॉन ने पुलिस के हवाले से कहा कि दुर्घटना शनिवार को उस समय हुई, जब शकूर कॉन्स्टीट्यूशन एवेन्यू पर सचिवालय चौक की ओर जा रहे थे और उनकी कार को एक यात्री वाहन ने टक्कर मार दी। मंत्री को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में मंत्री की मौत के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक जताया है।


राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने निधन पर जताया शोक


शकूर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) के नेता थे। शकूर इस्लामिक विद्वान थे। उनके निधन से देश में शोक की लहर दौड़ गई है। राजनीति से इतर इस्लामिक समूह के लोगों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शोक जताया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।


एक नेता के यहां इफ्तार के लिए आना था, मिली मौत की सूचना

दूसरी ओर इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें शिकायतकर्ता हाजी कुदरतुल्ला ने कहा कि दुर्घटना दूसरे चालक की असावधानी और लापरवाही के कारण हुई। कुदरतुल्ला ने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) के नेता का इफ्तार के लिए उनके यहां आना तय था। हालांकि, उनके रसोइए को मंत्री की मौत के बारे में फोन आया।


पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


आरोपियों पर पाकिस्तान दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि हादसे के समय पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर खुद कार ड्राइव कर रहे थे। इसी दौरान दूसरी लेन से आ रही कार से उनकी कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी।

यह भी पढ़ें – पंजाब : पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ नाकाम, 3 किलो हेरोइन और बैग बरामद

Hindi News / world / सड़क हादसे में पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री की मौत, खुद चला रहे थे कार, 5 लोग गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.