537 उड़ानें रद्द
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स को पिछले 2 हफ्तों में कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी है। एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स को 13 अक्टूबर से करीब 537 उड़ानें रद्द करनी पड़ी है। इससे कई लोगों को परेशानी हुई है।
उड़ानें रद्द करने की क्या रही वजह?
पिछले 2 हफ्तों में 537 उड़ानें रद्द करना पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के लिए आसान फैसला नहीं था पर इसके अलावा और कोई ऑप्शन नहीं नहीं था। दरअसल पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के पास अपने विमानों में फ्यूल भराने के लिए भी पैसे नहीं बचे। साथ ही कोई पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स को कर्ज़ देने के लिए भी तैयार नहीं हो रहा। इसी वजह से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स को उड़ानें रद्द करनी पड़ रही है।