300 रुपये किलो के पार पहुंचा प्याज
पाकिस्तान में प्याज की कीमत 300 रुपये किलो के पार पहुंच गई है। यह कीमत पाकिस्तानीरु पये में हैं। हालांकि कुछ जगहों पर प्याज की कीमत ने अभी 300 रुपये पार नहीं की है, पर जल्द ही वहाँ भी ऐसा हो हो सकता है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में प्याज 320 पाकिस्तानी रुपये, रावलपिंडी में 310 पाकिस्तानी रुपये और सियालकोट में 270 पाकिस्तानी रुपये, पेशावर में 280 पाकिस्तानी रुपये और खुजदार में 250 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो मिल रहा है। कराची, लाहौर और गुजरांवाला में प्याज की कीमत 240 पाकिस्तानी रुपये और फैसलाबाद, सरगोधा, मुल्तान और बहावलपुर में प्याज की कीमत 220 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।
जनता परेशान
पाकिस्तान में प्याज की कीमत बढ़ने से जनता काफी परेशान है। कई लोग तो प्याज खरीद भी नहीं पा रहे हैं क्योंकि इसकी कीमत बहुत ही ज़्यादा हो गई है और इससे उनकी जेब पर मार पड़ रही है।
पाकिस्तान ने प्याज की कीमत में इजाफे के लिए भारत को ठहराया ज़िम्मेदार
पाकिस्तान ने प्याज की कीमत में इजाफे के लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहराया है। भारत सरकार ने पिछले साल 8 दिसंबर को प्याज के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी थी और इस वजह से पाकिस्तान का ग्लोबल मार्केट से भारतीय प्याज खरीदना बंद हो गया था। हालांकि पाकिस्तान में सिर्फ प्याज ही नहीं, बल्कि खाने-पीने की कई चीज़ें काफी महंगी हो गई हैं जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है।