विदेश

पाकिस्तान में चुनावी तारीख का हुआ ऐलान, 6 नवंबर को होगी सियासी जंग

Pakistan General Election: पाकिस्तान में चुनाव की तारीख का ऐलान आज हो गया है। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान में चुनाव किस दिन होंगे।

Sep 13, 2023 / 06:17 pm

Tanay Mishra

Pakistan General Election

पाकिस्तान में पिछले एक साल से भी ज़्यादा समय से राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है। पिछले साल अप्रैल में इमरान खान की पीएम पद से छुट्टी होने के कुछ समय बाद शहबाज़ शरीफ को देश का पीएम बनाया गया। पिछले महीने पाकिस्तान की सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही शहबाज़ ने संसद भंग करते हुए इस्तीफा दे दिया। इस समय अनवर उल हक़ काकर पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम हैं। हालांकि इन सब के बावजूद पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल अभी थमी नहीं है। इस राजनीतिक उथल-पुथल को थामने का एक ही रास्ता है और वो है चुनाव। पिछले एक साल से भी ज़्यादा समय से पाकिस्तान में चुनाव की मांग चल रही है और आज चुनावी तारीख का ऐलान भी हो गया है।


किस दिन होंगे पाकिस्तान में चुनाव?

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने आज देश में अगले चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान में इसी साल 6 नवंबर को चुनाव होंगे। इसके लिए अल्वी ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग को पत्र भी लिख दिया है। ऐसे में पाकिस्तान में सियासी जंग की तारीख का ऐलान हो गया है और राजनीतिक बिसात भी बिछ गई है।

https://twitter.com/ArifAlvi?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

किम जोंग उन ने की व्लादिमीर पुतिन से मीटिंग, कहा – ‘नॉर्थ कोरिया हमेशा देगा रूस का साथ’

Hindi News / world / पाकिस्तान में चुनावी तारीख का हुआ ऐलान, 6 नवंबर को होगी सियासी जंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.