पहले भी आई थी ये रिपोर्ट, भारत ने कहा था- झूठी है खबर
दरअसल पाकिस्तान पहले से ही भारत पर अपने देश के नागरिकों की हत्या का आरोप लगाता आया है लेकिन अब उसे इतना बल मिला है अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट से, जो दो दिन पहले जारी हुई थी। इस रिपोर्ट में भारत की खुफिया एजेंसी RAW पर पाकिस्तान में टारगेट किलिंग की बात कही गई है। ये सिर्फ एक रिपोर्ट नहीं है, ऐसी ही एक रिपोर्ट वॉशिंगटन पोस्ट ने 2024 के अप्रैल महीने में जारी की थी, तब भी पाकिस्तान ने यही आरोप भारत पर लगाए थे, जबकि भारत की तरफ से तुरंत ही इन आरोपों का खंडन करते हुए बयान जारी हुआ था कि ये रिपोर्ट्स झूठी हैं। पाकिस्तान में हो रही हत्याओं में RAW या भारत की किसी भी एजेंसी का कोई हाथ नहीं है।
पाकिस्तान किन लोगों की हत्या का आरोप भारत पर लगाता है
पाकिस्तान ने अपने मुल्क में मारे गए आतंकियों, जिन्हें वो आतंकी नहीं मानता उनकी मौत का आरोप भारत पर लगाया है। इनमें मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के संस्थापक अल्ताफ़ हुसैन और उनके सहयोगियों की हत्या का आरोप लगाया है। इसके अलावा बलूचिस्तान में अलगाववादी संगठनों के नेताओं की हत्याओं के लिए भारत पर आरोप लगाया जाता पाकिस्तान का दावा है कि भारत बलूचिस्तान में सक्रिय संगठनों को समर्थन दे रहा है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और इस तरह के दूसरे संगठनों की नेताओं की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के कुछ सहयोगियों की संदिग्ध मौतों के लिए भी पाकिस्तान ने भारत की खुफिया एजेंसियों पर आरोप लगाया है। पाकिस्तान के भीतर TTP यानी तहरीक -ए- तालिबान (पाकिस्तान) जैसे आतंकी संगठनों के सदस्यों पर हमलों के लिए भी पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाए हैं।
लेकिन आज तक पाकिस्तान ऐसे कोई सबूत पेश नहीं कर पाया है जिनमें भारत के इन हत्याओं में शामिल होने की बात पुख्ता हो। भारत ने कई बार आधिकारिक बयान जारी कर पाकिस्तान के आरोपों के झूठे होने और मीडिया रिपोर्ट के भी झूठे होने की बात कहता रहा है।
क्या कहा गया था रिपोर्ट में
अप्रैल में आई रिपोर्ट और अब दो दिन पहले आई रिपोर्ट में एक ही बात है कि पाकिस्तान में लगातार जो आपराधिक लोगों की हत्याएं हो रही हैं वो भारत अपनी खुफिया एजेंसी RAW के जरिए करा रहा है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि RAW यानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ने एक सीक्रेट असैसिनेशन ऑपरेशन (गुप्त हत्या अभियान) चलाया है। सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में से एक अप्रैल 2023 में हुई थी। जब लाहौर में लाहौर में आमिर सरफराज , जिसे ‘ताम्बा’ के नाम से जाना जाता है, उसकी हत्या की गई थी। सरफराज एक पूर्व कैदी था जो 2011 में एक भारतीय खुफिया अधिकारी की हत्या में शामिल था। लाहौर में उसे बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी। तब पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा था कि ये इस हत्या में भारत का हाथ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि RAW कथित तौर पर एक नेटवर्क चलाता है। इस एजेंसी के दुबई में बिचौलिए हैं, जो अधिकारियों को संपर्क में रहते हैं। ये स्थानीय अपराधियों या अफगान नागरिकों को ऐसे काम के लिए रखते हैं। इन्हें हवाला जैसे अनौपचारिक बैंकिंग चैनलों से काम के पैसे दिए जाते है।