मरने वालों का आँकड़ा पहुंचा अब तक पचपन
पाकिस्तान में बारिश से लोगों की लोगों की जान पर बन आई है। पिछले दो हफ्तों से देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही भारी बारिश के चलते अब तक (6 जुलाई तक) 55 लोगों की मौत हो चुकी है।
बाढ़ के हालात हुए पैदा
पाकिस्तान में पिछले दो हफ्तों से हो रही मूसलाधार बारिश से देश के कई हिस्सों में पानी का लेवल काफी बढ़ गया है। पंजाब प्रांत में झेलम और चिनाब नदियाँ उफान पर हैं। कई हिस्सों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं और अगर इसी तरफ बारिश होती रही, तो पाकिस्तान में एक बार फिर बाढ़ आ सकती है।
पिछले साल बाढ़ ने मचाई थी तबाही
पाकिस्तान में पिछले साल बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। 2022 में पाकिस्तान में कई दिनों की भारी बारिश से बाढ़ आई थी और इससे देश का करीब एक तिहाई हिस्सा पानी में डूब गया था। पाकिस्तान में पिछले साल आई बाढ़ इतनी खतरनाक थी कि इस वजह से लगभग 1,739 लोगों की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं, बाढ़ की वजह से पिछले साल पाकिस्तान को करीब 30 बिलियन डॉलर्स का नुकसान हुआ था।