पाकिस्तान (Pakistan) की छवि लंबे समय से एक ऐसे देश के रूप में रही है जो आतंकवाद को पनाह देता है। पाकिस्तान ने हमेशा ही आतंकवाद को पनपने में मदद की और साथ ही आतंकियों को शरण भी दी। लेकिन अब पाकिस्तान खुद आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है। ऐसे में साफ है कि पाकिस्तान में आतंकियों की कमी नहीं है। पिछले कुछ साल में पाकिस्तान में आतंकी हमले भी बढ़े हैं। एक समय दूसरे देशों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों की मदद करने वाला पाकिस्तान अब खुद भी आतंकी हमलों से जूझ रहा है। इस वजह से देश की सेना और पुलिस भी आतंकियों के खिलाफ ज़रूरी एक्शन लेती हैं। हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने एक बड़ा दावा किया है।
अगस्त में मार गिराए 90 आतंकीपाकिस्तानी सेना ने अगस्त में 90 आतंकी मार गिराए हैं। पाकिस्तानी सेना की तरफ से ही इस बात का दावा भी किया गया है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने गुरुवार को इस बारे में खुलासा किया।
कई आतंकियों को किया जख्मी और गिरफ्तारपाकिस्तानी सेना ने कई आतंकियों के अपने हमलों में जख्मी भी किया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने कई आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है।