असीम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान एक साहसी और साहसी राष्ट्र है और स्वतंत्रता के महत्व और इसके लिए चुकाई जाने वाली कीमत को जानता है। भारत के साथ युद्ध चाहे कारगिल का हो या सियाचिन का, हजारों सैनिकों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
60 दिनों से ज्यादा चला था युद्ध
बता दें कि कारगिल युद्ध 60 दिनों से भी ज्यादा दिन तक चला था। 26 जुलाई, 1999 को भारत ने पाकिस्तान पर फतह कर ली थी। दरअसल पहले ये पाया गया कि पाकिस्तान की उत्तरी लाइट इन्फैंट्री के सैनिक नागरिक पोशाक पहनकर भारतीय सेना के खिलाफ लड़ रहे थे। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक जनरल असीम मुनीर ने राजनीतिक मतभेदों को नफरत में नहीं बदलने देने का भी आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि “राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे,” और कहा कि पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान के लोगों के बीच “हार्दिक संबंध” हैं, जो सुरक्षा बलों के संकल्प को मजबूत करना जारी रखेंगे।