विदेश

भारत से तनाव की खुन्नस, कनाडा में विपक्षी दल ने बनाई दीवाली उत्सव से दूरी

Canada Diwali Celebration: दिल्ली-ओटावा में तनाव का दीवाली के आयोजन पर असर नजर आ रहा है। भारत और कनाडा में तनाव के चलते कनाडा में विपक्षी दल ने दीवाली उत्सव से दूरी बना ली है।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 11:27 am

M I Zahir

Canada Cancelled Diwali Event

Canada Diwali Celebration: भारत के साथ चल रहे कूटनीतिक विवाद के बीच कनाडा (Canada) के विपक्षी नेता पियरे पोलीव्रे ने कनाडा की पार्लियामेंट हिल पर होने वाले दीवाली ( Diwali) समारोह को रद्द कर दिया है। कार्यक्रम के आयोजक ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ इंडिया कनाडा ( OFIC) को दीवाली समारोह रद्द करने के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला, जिसे मूल रूप से 30 अक्टूबर को कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद टॉड डोहर्टी द्वारा आयोजित किया जाना था। ओएफआइसी के अध्यक्ष शिव भास्कर ने पियरे पोलीव्रे को एक पत्र लिख कर इस निर्णय पर निराशा व्यक्त की है।

विश्वासघात और अन्यायपूर्ण तरीके से निशाना बना

पत्र में भास्कर ने लिखा कि कई राजनीतिक नेता, जो पिछले वर्षों में इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इस वर्ष अचानक हट गए, जिससे समुदाय को ‘विश्वासघात और अन्यायपूर्ण तरीके से निशाना बनाए जाने का अहसास हुआ।’ ओएफआइसी के अध्यक्ष ने विपक्ष (opposition) के नेता से माफी मांगने को कहा है और इसे ‘असंवेदनशील और भेदभावपूर्ण कृत्य’ बताया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नई दिल्ली और ओटावा के बीच तनाव (tensions) गंभीर है, लेकिन इससे भारतीय मूल के कनाडाई लोगों के साथ अनुचित व्यवहार नहीं होना चाहिए, जिनका भारत सरकार से कोई संबंध नहीं है। गौरतलब है कि यह आयोजन इस साल भी होगा, लेकिन अब ट्रूडो की पार्टी के सांसद चंद्र आर्य इसका आयोजन करेंगे।

पिछले दिवाली समारोह में शामिल हुए थे भारत के उच्चायुक्त और पोलीव्रे


नवंबर 2023 के दीवाली समारोह में, पोलीव्रे और कनाडा में भारत के तत्कालीन उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने सभा को संबोधित किया था, जिसमें लगभग 540 अतिथि उपस्थित थे।

कनाडा में पनप रहा नस्लवाद


यह सिर्फ दीवाली के किसी कार्यक्रम के रद्द होने या किसी ऐसे कार्यक्रम के बारे में नहीं है जिसमें राजनेता भाग लेने की अपनी प्रतिबद्धता से मुकर जाते हैं। यह कहीं एक बहुत गहरी समस्या के बारे में है। कनाडा में नस्लवाद और भेदभाव पनप रहा है। इस नवीनतम घटना ने उन प्रणालीगत पूर्वाग्रहों को उजागर कर दिया है जो अभी भी मौजूद हैं।
शिव भास्कर, अध्यक्ष, ओएफआइसी

पिछले 26 सालों से संसद परिसर में आयोजित हो रहा था समारोह


1998 में संसद हिल पर दीवाली समारोह की शुरुआत दिवंगत कंजर्वेटिव सांसद दीपक ओबराई ने की थी। 2019 में उनके निधन के बाद से इस कार्यक्रम की मेजबानी कंजर्वेटिव सांसद ही कर रहे थे। हालांकि इस बार कंजर्वेटिव इस कार्यक्रम की मेजबानी से पीछे हट रहे हैं। इस कार्यक्रम के अचानक रद्द होने का कोई कारण भी नहीं बताया गया।


अब लिबरल पार्टी के सांसद करेंगे आयोजन


अब लिबरल पार्टी के सांसद चंद्र आर्य कैलगरी स्थित ओबराई फाउंडेशन के साथ दिवाली समारोह की मेजबानी करेंगे। मंगलवार को एक प्रेस रिलीज में फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति ओबराई-मार्टिन ने यह जानकारी दी। इसमें कहा है, संसद हिल पर दिवाली समारोह अपने 24वें साल में है और हमारे पिता दीपक ओबराई ने हमेशा इस कार्यक्रम को एक सर्वदलीय कार्यक्रम के रूप में देखा था। उनमें पार्टी की राजनीति से परे जाकर संस्कृति का जश्न मनाने की क्षमता थी। इसमें आगे कहा गया है कि, चंद्र आर्य हमेशा से इस आयोजन के समर्थक रहे हैं। इसलिए हमारे परिवार के लिए यह सम्मान की बात है कि वे इस साल पार्लियामेंट हिल पर समारोह की मेजबानी कर रहे हैं।

खालिस्तानियों को निशाना बनाने के पीछे शाहः कनाडा के उप विदेश मंत्री

उधर, कनाडा सरकार ने भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया है कि वह कनाडा में खालिस्तानियों को निशाना बनाने की साजिशों के पीछे हैं। हालांकि भारत सरकार ने इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है।कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने एक संसदीय पैनल के सामने गवाही देते हुए यह दावा किया कि उन्होंने यही बात वाशिंगटन पोस्ट के एक पत्रकार से कही थी। मॉरिसन ने अपने कथन के समर्थन में कोई सुबूत नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें: कमला हैरिस ने कैपिटल हिल से किया ट्रंप पर किया ऐसा पलटवार, जान कर चौंक जाएंगे आप

Diwali in New York: दीवाली पर न्यूयॉर्क के 11 लाख बच्चों को छुट्टी की सौगात, रोशनी से जगमगाया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

संबंधित विषय:

Hindi News / world / भारत से तनाव की खुन्नस, कनाडा में विपक्षी दल ने बनाई दीवाली उत्सव से दूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.