ओपनएआई में हो सकती है वापसी
कुछ सूत्रों के अनुसार सैम की ओपनएआई में वापसी हो सकती है। सैम ने इस बारे में कंपनी के एग्ज़िक्यूटिव्स से बातचीत भी शुरू कर दी है। साथ ही सैम ने कंपनी के गवर्नेंस को सुधारने पर भी कंपनी के एग्ज़िक्यूटिव्स से बातचीत की है। ओपनएआई के इंवेस्टर्स और माइक्रोसॉफ्ट ने भी डैमेज कंट्रोल पर विचार करना शुरू कर दिया है। इसके तहत सैम को वापस कंपनी में सीईओ के तौर पर लाने पर भी विचार चल रहा है क्योंकि इंवेस्टर्स और माइक्रोसॉफ्ट को इस बात की आशंका है कि सैम को हटाने की वजह से कंपनी में काम करने वाले कई लोग भी कंपनी छोड़ सकते हैं।ओपनएआई को शुरुआती समय में सपोर्ट करने वाली कंपनी खोसला वेंचर्स भी सैम की ओपनएआई में वापसी चाहती है।
नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी लॉन्च करने का भी प्लान
सूत्रों के अनुसार सैम का एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी लॉन्च करने का भी प्लान है। हालांकि इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार सैम ने ओपनएआई में अपने विश्वस्त लोगों और कुछ मुख्य ओपनएआई रिसर्चर्स से एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी लॉन्च करने के बारे में बात की है। खोसला वेंचर्स के फाउंडर विनोद खोसला चाहता है कि ओपनएआई सैम को वापस सीईओ के तौर पर ले, पर खोसला ने यह भी साफ कर दिया है कि सैम जो भी कदम उठाएगा, उसमें खोसला और और उसकी कंपनी सैम का साथ देगी।