डब्ल्यूएचओ की इस चेतावनी के बाद हर किसी की चिंता बढ़ गई है। भारत में भी अब तक 38 केस इस वैरिएंट के सामने आ चुके हैं, जबकि 8 राज्य इससे प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र में बढ़ा हुआ है।
यह भी पढ़ेँः कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र ने 10 राज्यों को लिखी चिट्ठी, नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाने को कहा ओमिक्रॉन वैरिएंट से भले ही शुरुआती लक्षण हल्के नजर आ रहे हैं, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO )की ताजा चेतावनी ने हर किसी का टेंशन बढ़ा दिया है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक अब तक ओमिक्रॉन 63 देशों में फैल चुका है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि संक्रमण की रफ्तार को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि कुछ ही समय में यह डेल्टा वैरिएंट को पीछे छोड़ देगा।
इतना ही नहीं World Health Organisation ने ओमिक्रॉन को लेकर एक और डर जाहिर किया है। डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से वैक्सीन की प्रभावशीलता कम होने का भी दावा किया है। हालांकि, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, नया वैरिएंट गंभीर लक्षण पैदा नहीं करता है, बावजूद इसके खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 9 दिसंबर तक ओमिक्रॉन 63 देशों में फैल चुका है। हालांकि अब तक इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण अफ्रीका में ही देखने को मिला है। वहां इस वैरिएंट ने बहुत तेजी से पैर पसारे। जबकि ब्रिटेन में डेल्टा ज्यादा खतरनाक वैरिएंट साबित हुआ।
शुरुआती आंकड़ों के आधार पर WHO ने कहा कि ओमिक्रॉन इंफेक्शन के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावशीलता को कम करता है। डाटा ये बताता है कि कम्यूनिटी ट्रांसमिशन होने पर नया वैरिएंट डेल्टा से आगे निकल सकता है।
एक्सपर्ट ओमिक्रॉन को कम खतरनाक मानते
भारत में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट ने जमकर तबाही मचाई थी। दूसरी लहर के दौरान देश में रोजाना 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान भी गंवाई। यही वजह है कि कई एक्सपर्ट्स अब भी ओमिक्रॉन को डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कम खतरनाक मान रहे हैं।
भारत में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट ने जमकर तबाही मचाई थी। दूसरी लहर के दौरान देश में रोजाना 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान भी गंवाई। यही वजह है कि कई एक्सपर्ट्स अब भी ओमिक्रॉन को डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कम खतरनाक मान रहे हैं।
यह भी पढ़ेँः Omicron खतरे के बीच देश की सबसे बड़ी सीरिंज-निडिल बनाने वाली कंपनी में लगा ताला, वैक्सीनेशन की रफ्तार पर पड़ेगा असर! भारत में महाराष्ट्र ने बढ़ाई चिंता
ओमिक्रॉन वैरिएंट का देश में सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिलता है। इस नए वैरिएंट से राज्य में अब तक 18 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हर बार की तरह इस राज्य में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दरअसल दूसरी लहर के दौरान डेल्ट वैरिएंट का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में ही देखने को मिला था।
ओमिक्रॉन वैरिएंट का देश में सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिलता है। इस नए वैरिएंट से राज्य में अब तक 18 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हर बार की तरह इस राज्य में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दरअसल दूसरी लहर के दौरान डेल्ट वैरिएंट का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में ही देखने को मिला था।