विदेश

चिंताजनक: न्यूजीलैंड में 91 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन, फिर भी बढ़ रहे नए केस, सरकार ने लांच किया ‘माई वैक्सीन पास’

नए संक्रमणों में से सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में 175, पास के वाइकाटो में 20, नॉर्थलैंड में 4, बे ऑफ प्लेंटी में 5 और लेक डिस्ट्रिक्ट हेल्थ बोर्ड क्षेत्र में से एक मामला सामना आया है। अब तक न्यूजीलैंड में 91 प्रतिशत पात्र लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और 83 प्रतिशत लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।

Nov 22, 2021 / 09:15 pm

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच 91 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। वहीं, सरकार ने माई वैक्सीन पास लांच किया है।

न्यूजीलैंड में सोमवार को कोरोना डेल्टा वेरिएंट के 205 नए मामले सामने आए, जिससे देशभर में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 10,176 हो गई। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नए संक्रमणों में से सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में 175, पास के वाइकाटो में 20, नॉर्थलैंड में 4, बे ऑफ प्लेंटी में 5 और लेक डिस्ट्रिक्ट हेल्थ बोर्ड क्षेत्र में से एक मामला सामना आया है।
यह भी पढ़ें
-

ब्रिटेन में नहीं थमा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 40 हजार से ज्यादा नए केस, वर्क फ्राम होम की हो रही तैयारी

देश में बीते 24 घंटे में ऑकलैंड के मिडिलमोर अस्पताल में एक संक्रमित की मौत हो गई है जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 40 हो गया है। मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि सोमवार को अस्पतालों में कुल 85 संक्रमित मामलों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें 6 गहन देखभाल इकाइयों या उच्च निर्भरता इकाइयों में भर्ती हैं। अब तक न्यूजीलैंड में 91 प्रतिशत पात्र लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और 83 प्रतिशत लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।
यह भी पढ़ें
-

रिपोर्ट: लापरवाही से ड्राइविंग के कारण दुनिया में हर 24 सेकेंड में हो रही एक मौत, जानिए किन देशों में हो रही सबसे ज्यादा दुर्घटना

न्यूजीलैंड ने 17 नवंबर को बड़े आयोजनों में भाग लेने या कुछ सार्वजनिक सुविधाओं में प्रवेश करने से पहले पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों के लिए ‘माई वैक्सीन पास’ लॉन्च किया। ‘माई वैक्सीन पास’ किसी व्यक्ति के कोरोना टीकाकरण की स्थिति का आधिकारिक रिकॉर्ड है और न्यूजीलैंड के उन स्थानों तक पहुंच प्रदान करेगा जहां नए सुरक्षा ढांचे के तहत टीकाकरण के प्रमाण की आवश्यकता है। सोमवार की सुबह तक, ‘माई वैक्सीन पास’ के लिए अनुरोध करने वाले लगभग 11.3 लाख को संसाधित किया जा चुका था।

Hindi News / world / चिंताजनक: न्यूजीलैंड में 91 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन, फिर भी बढ़ रहे नए केस, सरकार ने लांच किया ‘माई वैक्सीन पास’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.