नर्स ने पानी से बदल दिए दवाई के बोतल
इस पर दो लोगों ने अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि लापरवाही की वजह से उनके रिश्तेदारों सैमुअल एलीसन (36) और बैरी सैमस्टन (74) की मौत हो गई है। उन्हें फेंटानिल की जगह पर नॉन स्टेराइल वॉटर दे दिया गया था।
10 मरीजों की चली गई जान
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है। यह बात सच पाई गई है कि अस्पताल में लापरवाही की वजह से मरीजों की जान गई। हालांकि पुलिस बोतल में दवा की जगह पानी भरने के मामले की पुष्टि कर रही है।
Exclusive Interview: अपना स्पेस स्टेशन बनाना अगला लक्ष्य- इसरो चीफ सोमनाथ
कर्मचारियों के व्यवहार को भी जांच रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि मरीजों से पूछताछ करके पता लगाया जा रहा है कि कौन से कर्मचारियों का व्यवहार अच्छा नहीं है। इसके अलावा हेल्थकेयर से जुड़े लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि मौत की क्या वजहें हो सकती हैं। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की गई है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली है।