scriptNRI Special : दुबई में काम करने वाले जानें लें, सरकार ने वर्क परमिट और रेजीडेंसी वीज़ा समय घटाया | NRI Sprcial : Dubai government reduced work permit | Patrika News
विदेश

NRI Special : दुबई में काम करने वाले जानें लें, सरकार ने वर्क परमिट और रेजीडेंसी वीज़ा समय घटाया

संयुक्त अरब अमीरात सरकार (UAE Government) ने वर्क परमिट ( Work permit)और रेजीडेंसी वीज़ा ( Residency Visa )समय घटा दिया है। यह जानकारी प्रवासी व अप्रवासी भारतीय नागरिकों के लिए ( latest nri news in hindi ) महत्वपूर्ण है।
 
 
 
 

Mar 08, 2024 / 04:58 pm

M I Zahir

uae_work_permit.jpg
संयुक्त अरब अमीरात सरकार (UAE Government) ने नया “वर्क बंडल” प्लेटफ़ॉर्म वर्क परमिट ( Work permit) और रेजीडेंसी वीज़ा ( Residency Visa ) के लिए प्रसंस्करण समय को 30 दिन से घटा कर पांच दिन कर दिया है। दुबई ( Dubai news in hindi ) में आठ सेवाओं को एक ही मंच पर समेकित कर प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया गया है और इसके चरणों को घटा कर 15 से 7 कर दिया है।
दस्तावेज 16 से घटा कर 5 किए

यूएई सरकार ने आवश्यक दस्तावेज को 16 से घटा कर 5 कर दिया है, और विज़िट 7 से घटाकर 2 कर दिए हैं। क्योंकि भारत ( latest nri news in hindi )के बहुत सारे स्किल वर्कर्स भी दुबई जाते हैं, लेकिन निरक्षर, कम पढे लिखे या भाषा ज्ञान न होने के कारण वर्क परमिट के नियमों से संबंधित आवश्यक जानकारी पाने से वंचित रहते हैं।

दुबई में काम क्यों करें?
दुबई दुनिया के सभी कोनों से प्रवासियों को आकर्षित करने के लिए उत्कृष्ट व्यवसाय और कार्य संभावनाएं प्रदान करता है। नीचे दिए गए चार सबसे महत्वपूर्ण कारक हैं जो महानगरीय शहर को काम करने और करियर बनाने के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक बनाते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत के बहुत से पूंजीपति और उदयोगपति दुबई आते जाते रहते हैं,लेकिन भारत से विदेश जाने वाले स्किल वर्कर्स बहुत हैं। भारत से सबसे ज्यादा स्किल वर्कर्स दुबई ( Dubai news in hindi ) जाते हैं।
दुबई वर्क परमिट के फायदे
वर्क परमिट का यह फायदा है कि आप दिरहम में कमाएँ और कोई कर न चुकाएँ। जब तक आपका रोजगार है तब तक निवासी रहें। आपको और आपकी कंपनी को अपना वर्क परमिट प्राप्त करने से पहले कुछ पात्रता की जरूरतें पूरी करनी होंगी। ये उनमें से एक यह है कि आपकी उम्र कम से कम 18 साल अवश्य होनी चाहिए। वहींं आपके नियोक्ता का व्यवसाय लाइसेंस चालू होना चाहिए।

Hindi News / world / NRI Special : दुबई में काम करने वाले जानें लें, सरकार ने वर्क परमिट और रेजीडेंसी वीज़ा समय घटाया

ट्रेंडिंग वीडियो