विदेश

NRI Exclusive Interview:’राजस्थान में कोयंबटूर बनने की सारी खूबियां हैं’ NRI डॉक्टर ने राज्य में निवेश को लेकर कही बड़ी बात

Rajasthan investment:विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन करने वाले प्रवासी भारतीय खाड़ी देशों में भी धूम मचा रहे हैं। पेश है राजस्थान मूल के प्रमुख प्रवासी भारतीय चिकित्सक रोमित पुरोहित से एक्सक्लूसिव बातचीत (patrika exclusive interview):

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 06:12 pm

M I Zahir

NRI-Romit Purohit

Rajasthan investment: एम आई ज़ाहिर/ दुबई से 60 लोगों का डेलीगेशन ले कर राइजिंग राजस्थान में पहुंचने वाले राजस्थान मूल के प्रमुख प्रवासी भारतीय ( NRI News) डॉक्टर और बिजनेस टाइकून और राजस्थान बिज़नेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप के ट्रस्टी व वाइस प्रेसीडेंट रोमित पुरोहित ( Romit Purohit) ने patrika.com से एक्सक्लूसिव बातचीत (exclusive interview) में कहा है कि प्रवासी भारतीयों को प्रोत्साहित कर राजस्थान में निवेश ( Rajasthan investment ) लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

सवाल-आपकी नजर में उद्योगपतियों के राजस्थान में निवेश करने के लिए राजस्थान क्यों महत्वपूर्ण है?

जवाब- राजस्थान सरकार ने अप्रवासी राजस्थानियों के साथ मिलकर विकास का एक ऐसा मार्ग चुना है, जो इस बार राजस्थान सरकार की ओर से दी गई नई दिशा और आशा से परिपूर्ण है। राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है जिसमें अपने कोयंबटूर बनने की सारी खूबियां हैं। यहां लैंड बैंक है और ख़ुद अपने आप में निवेश करने के लिए एक महत्वपूर्ण विषय बन सकता है।

सवाल-रिसर्जेंट राजस्थान आयोजन की उपयोगिता और महत्व क्या है?

जवाब– बहुत महत्व है , लेकिन inclusive business framework for एमएसएमई और बड़े के लिए समावेशी व्यापार ढांचा उद्यम इसे समान रूप से निवेशक और व्यवसाय के अनुकूल बना रहे हैं। वित्तीय प्रोत्साहन सबसे अधिक है। आकर्षक नीतियों को जटिल रूप से शामिल किया गया है। निर्यात के प्रति नीतियों को बढ़ावा देने से आत्मविश्वास बढ़ा है। राजस्थान के साथ व्यापार में एनआरआर, पर्यावरण-अनुकूल व्यवसायों और प्रथाओं का स्थिरता पैरामीटर है। इस बार विश्व बेंचमार्क अपील अहम है।

सवाल-राजस्थान सरकार को ऐसा क्या करना चाहिए कि प्रवासी भारतीय उद्योगपति दिल खोल कर राजस्थान में निवेश करें ?

जवाब- राजस्थान सरकार को अपनी ओपन टूर पालिसी के साथ साथ वन विंडो पालिसी को स्थापित करना चाहिए । एनआरआर को निवेश करने के लिए सिंगल विंडो एप्रोच , काम और प्रोसेस को साकार रूप से प्रोत्साहित करना जरूरी है। केवल एमओयू साइन करने तक की विधि से आगे बढ़ना चाहिए । साथ ही जो निवेश प्रपोज़ल्स आए हैं, उन्हें प्रायोरिटाइज़ करना चाहिए और कॉरिडोर के हिसाब से और साथ में यह कॉन्फिडेंस बिल्ड अप करना और ब्यूरोक्रेसी से आगे की सोच रखना ज़रूरी है।

सवाल- इस तरह के आयोजन अशोक गहलोत ने भी किए और वसुंधरा राजे ने भी किए, यह आयोजन उससे कितना अलग रहा ?

जवाब- राइजिंग राजस्थान 2024 की रिप्स एप्रोच बहुत अच्छी साबित हुई है । निवेश की संभावानएं इस बार आविष्कार, नई टेक्नोलॉजी और मैन्युफ़ैक्चरिंग पर ज़्यादा फोकस था। इस बार सरकार का मनोबल अलग है। राजस्थान सरकार ने काफ़ी इंडस्ट्री सेक्टर्स को प्रमोट किया है जैसे ड्रोन्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मैन्युफ़ैक्चरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी एंड हैल्थकेयर एक सोसाइटी को डवलपमेंट की ओर ले जाते हैं।

सवाल- क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से राजस्थान में निवेश की संभावनाएं बढ़ गई हैं ?

जवाब-यह सत्य है कि नरेन्द्र मोदी के नाम से और उनकी मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि व ख़ुद इस बात को लेकर बहुत सीरियस हैं , जैसा उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान उनका प्राइम फोकस रहेगा। इस बार काफ़ी आशाएं सच होने की संभावना है।

सवाल- राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आपका क्या सुझाव है?

जवाब-जो भी निवेशक राजस्थान में निवेश करने का निश्चय कर रहे हैं, उनके लिए प्रॉसेस सरल बनाने की ज़रूरत है। सिंगल विंडो एप्रोच का होना ज़रूरी है । समय पर सब अप्रूवल्स एंड परमिशंस दिलवाना ज़रूरी है। ब्यूरो ऑफ़ इनवेस्टमेंट का इसमें बहुत बड़ा रोल रहेगा । प्रवासी भारतीयों के लिए इनवेस्टमेंट हब होने चाहिए। इंडियन एम्बेसी के सौजन्य से फ़ास्ट ट्रैक फॉलो अप होना चाहिए।

सवाल-विदेश में रहते हुए राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने में आपकी क्या भूमिका रहेगी ?

जवाब- मैं राजस्थान बिज़नेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप का ट्रस्टी और वर्तमान वाइस प्रेसीडेंट हूं । राइजिंग राजस्थान
2024 में हम 60 डेलीगेट्स लेकर पहुंचे और सभी निवेश करने में सक्षम हैं। हमारी ऑर्गेनाइजेशन इन्हें राजस्थान सरकार और राजस्थान फाउंडेशन से कनेक्ट करेगी। अपने आपको एम्बेसडर का रोल देकर हम यह निवेश लाने और पूरा करने की दिशा में सक्रिय रहेंगे।
ये भी पढ़ें: सात समंदर पार इस देश में बजा श्रीराम और आयुर्वेद का डंका, उमड़े प्रवासी भारतीय

इस साल दुनिया के किन-किन देशों में क्या हुआ ? जानिए किन नेताओं की जीत ने बदला वर्ल्ड ऑर्डर

Hindi News / world / NRI Exclusive Interview:’राजस्थान में कोयंबटूर बनने की सारी खूबियां हैं’ NRI डॉक्टर ने राज्य में निवेश को लेकर कही बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.