2024 में होगी तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत!
नास्त्रेदमस (Nostradamus) सिर्फ भविष्यवक्ता ही नहीं बल्कि एक चिकित्सक और शिक्षक भी थे। ये प्लेग जैसी महामारियों का इलाज करते थे। इन्होंने कविताओं के रूप में भविष्य में होने वाली कई घटनाओं का वर्णन किया है। नास्त्रेदमस इन घटनाओं (Nostradamus Prediction) को अलंकार के रूप में लिखते थे इसलिए इनका बिल्कुल सटीक व्याख्यान करना थोड़ा मुश्किल है, फिर भी कई विशेषज्ञों ने इस पर काफी शोध कर इनके अर्थ निकालने की कोशिश की है, जिसमें से कई अतीत में हो चुकी घटनाओं की भविष्यवाणियां छिपी हुईं थीं। 16वीं शताब्दी में लिखी गई नास्त्रेदमस की किताब ‘लेस प्रोफेटीज़’ में नास्त्रेदमस ने साल 2024 को लेकर भविष्यवाणियां लिखी हैं। नास्त्रेदमस को कयामत का पैगंबर माना जाता है। ‘लेस प्रोफेसीज’ में नास्त्रेदमस ने लिखा है कि 2024 में एक भयानक युद्ध की शुरुआत होगी।
ईरान-इजरायल के युद्ध से शुरू होगा वर्ल्ड वॉर
मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पैराग्राफ में नास्त्रेदमस ने लिखा है कि दूसरे विश्व युद्ध के 79 साल बाद तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत होगी। दूसरे विश्व युद्ध का अंत 1945 में हुआ था। और अब 79 साल बाद 2024 में तीसरे विश्व युद्ध की अटकलें लगाईं जा रही हैं। इसकी शुरूआत 2024 के आखिरी महीनों में होने वाले एक भीषण युद्ध से शुरु होगी। नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर शोध करने वाले जानकारों का कहना है कि जिस तरह से नास्त्रेदमस ने लिखा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के 79 साल बाद तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत होगी, और जो वर्तमान में मध्य-पूर्व में ईरान-इजरायल को लेकर हालात बन रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि अब शायद ईरान-इजरायल से तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत होने वाली है।