उत्तर कोरिया ने रूस में भेजे हैं सैनिक
गौर करने वाली बात ये है कि ये मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब सियोल यानी दक्षिण कोरिया और अमेरिका ये दावा कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया ने रूस में यूक्रेन में युद्ध लड़ने के लिए अपनी सेना भेजी हैं। हाल ही में दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून ने कहा था कि रूस में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी सेना में प्लाटून स्तर पर तैनात किया गया है। उत्तर कोरिया के सैनिकों को तोप का चारा बनाया जा रहा है। रूस और उत्तर कोरिय की इस बैठक में किम जोंग ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ हमलों के लिए सप्लाई की गई लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की परमिशन देने के अमेरिका के फैसले की निंदा की।